प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की हत्या कर बोरे में शव रख ,भूसे के ढेर में छुपाया, चार गिरफ्तार, गांव में पीएसी तैनात
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा चौपरिया गांव में प्रेम प्रसंग मामले में एक युवक की हत्या कर दी गई है इस हत्या से गांव में हड़कम मंच गया। गांव पर पीएसी तैनात कर दी गई है। मृतक की पहचान सुनील शर्मा उम्र 35 पुत्र राजेन्द्र शर्मा पूर्व प्रधान के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार मृतक सुनील शर्मा रविवार की शाम को घर से खाना खा कर अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित आटा चक्की पर सोने चला गया सोमवार की सुबह घर पर वापस न लौटने पर परिजनों ने युवक को खोजना शुरू कर दिया। काफी पता करने के बाद भी परिजनों को सुनील की कोई जानकारी नहीं मिली।कुछ ग्रामीणों के अनुसार सुनील शर्मा को रात में लड़की के घर के पास देखा गया था। परिजनों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई जांच के दौरान पुलिस को युवक के प्रेम प्रसंग के बारे में पता चला।शुरुआती जांच में जब पुलिस ने लड़की के परिजनों से पूछताछ शुरू किया तो लड़की के परिजनों ने कुछ बताने से साफ इंकार कर दिया। पुलिस द्वारा जब लड़की के परिजनों से कड़ाई से पूछताछ शुरू की गई तो लड़की के घर वाले पुलिस को ही फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी देने लगे।पुलिस ने तब सख्ती बरती और घर की तलाशी शुरू कर दी।छान बीन के दौरान घर के भुसौले में अंदर बोरे में लाश दिखाई दी। उसका हाथ पैर बांधा गया था हत्या की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को पता चली गांव में हड़कंप मच गया। हत्या की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी आतिश कुमार सिंह, सीओ सदर अजय सिंह चौहान व भिटौली, पनियरा, घुघली समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गए। इस संबंध में एडिशनल एसपी आतिश कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया है लड़के के परिजनों ने चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दिया है जिसमें चार लोग पिता वीरेंद्र गिरी भाई यशवंत गिरी, माता शकुंतला देवी, प्रेमिका मनोरमा को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें : बरगदवा पुलिस की बड़ी कामयाबी: बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, नेपाल में बेंचने का था प्लान