अपराध

लड़की ने सुसाइड नोट लिख अपनी मौत की रची कहानी, प्रेमी के साथ मैरेज हाउस से बरामद, एसपी ने किया खुलासा

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : बीते सोमवार को कोतवाली पुलिस को सूचना मिला की शहर के एक इंटर कॉलेज में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा प्रेमी की बेवफाई से आहत होकर बरवा विद्यापति व बल्लो गांव के बीच बड़ी नहर में कूद गई। और नहर के पटरी पर छात्रा का बैग, दुपट्टा और आईडी कार्ड के साथ एक सुसाइड नोट मिला है। जिससे पुलिस विभाग में सनसनी मच गई है। एसपी ने चार टीम  लगाकर लडकी की खोज बीन शुरू कर दी।  नहर में भी गोताखोर शव को खोजने में लगये। पर नहर में कुछ नही मिला। बुधवार को एसपी डाक्टर कोस्तुभ ने घटना का खुलासा करते हुए बताया की चार टीमें कोतवाली पुलिस,सर्विलांस एसओजी तथा स्वाट पुलिस की टीमे लगायी गयी थी। सभी टीमो की संयुक्त प्रयास व घटना स्थल के निरीक्षण के दौरान कुछ ऐसे तथ्य मिले जिसपर काम किया गया। जिससे यह निष्कर्ष सामने आया की युवती द्वारा आत्म हत्या नही किया गया है। जाँच के दौरान युवती के घर से युवती का ही मोबाइल प्राप्त हुआ और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर मोबाइल का डिटेल मैनुअली व सर्विलांस सेल द्वारा जाँच की गयी तो एक युवक के बारे में मालुम चला। युवक की तलाश एवं जाँच की गयी तो युवक तथा युवती एक साथ श्यामदेउरवाँ थाना क्षेत्र के एक मैरिज हाल के पास मिले। जहाँ से दोनों को बरामद किया लिया गया।

युवती की जुबानी - युवती ने बताया की अपने एक अन्य प्रेमी के साथ मिलकर यह साजिश रची थी। मेरी अंकित से किसी बात को लेकर लड़ाई हो गई थी। जिसे में अंकित को छोड़कर अन्य युवक से बात करने लगी थी। हम दोनों सोमवार को सुबह शिकारपुर चौराहे पर मिलने का प्लान बनाए और हम घर पर ही दो सुसाइड नोट लिखे। और सुबह हम लोग प्लान के साथ शिकारपुर चौराहे पर मिले और लिखा हुआ सुसाइड नोट और दुप्टा, बैग व अन्य समान नहर के पास रख दिए की जिससे पुलिस व अन्य लोग भ्रमित होकर उसे मृत मान ले। और हम दोनो लोग श्यामदेउरवा में रुकने के लिए एक मैरिज हाल में कमरा ले के  छुपे रहेंगे जब तक मामला शांत नही हो जाता। और मैं अंकित को फंसाने के लिए सुसाइड नोट लिखी थी। 

बरामद करने वाली टीम 

थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आनन्द गुप्ता,निरीक्षक संजय सिंह यादव,उप नि0 गौरी शंकर त्रिपाठी,हे0का0 संजीव श्रीवास्तव, मुन्ना चौरसिया, वेद प्रकाश यादव, परमहंस गौड़ महिला कास्टेबल पारुल सिंह, दीक्षा सिंह, का0 चन्दन प्रजापति,राजेश कुमार राम

स्वाट टीम
उप नि0 विजय द्विवेदी,हे0का0 आसुतोष सिंह

एसओजी टीम
 उ0नि0 विपेन्द्र मल्ल, हे0का0 कृष्ण कुमार सिंह, हे0का0 कुतुबुद्दीन

सर्विलांस सेल टीम
निरीक्षक रामकृपाल सिंह,हे0का0 चन्द्रशेखर यादव, का सुधीर यादव, सूरज गुप्ता.

यह भी पढ़ें : मारपीट के मामले में सपा लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष सहित पांच गिरफ्तार