MAHARAJGANJ : नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में मौलवी गिरफ्तार, भेजा गया जेल, शांति व्यवस्था के लिए गांव में पुलिस कर्मी तैनात
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- भिटौली थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की सुबह भोर में एक मौलवी पर नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का आरोप लगा। विरोध करने पर मौलवी व उसके सहयोगियों ने पीड़ित लड़की के परिजनों को लाठी डंडे से पीट दिया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस आरोपित मौलवी को हिरासत में ले ली। पीड़िता के बड़े पिता की तहरीर पर मौलवी समेत चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज की। विधिक प्रक्रिया के बाद आरोपित मौलवी को पुलिस न्यायालय चालान कर दी। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। मामला दो समुदाय से जुड़ा होने की वजह से गांव में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए एहतियात के तौर पर पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया है। पुलिस को दिए गए तहरीर के अनुसार भिटौली थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार सुबह छह बजे के करीब चौदह साल की नाबालिग लड़की अपने एक घर से दूसरे घर जा रही थी। आरोप है कि गांव के मदरसे में रहने वाला सिंदुरिया थाना क्षेत्र के जगदौर के निवासी एक मौलवी रास्ते में लड़की का हाथ पकड़ छेड़छाड़ करने लगा। उसी दौरान लड़की के परिजन पहुंच गए। कहासुनी के बाद आरोप है कि मौलवी ने अपने सहयोगियों के साथ लाठी डंडा से पीड़िता के बड़े पिता को पीट दिया। जिसमें वह घायल हो गया और सिर फट गया। इलाज के लिए उसे परतावल सीएचसी भेजा गया। इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश कायम हो गया। घटना की सूचना पर भिटौली थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार वैश्य भारी पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचे। आरोपित मौलवी को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार वैश्य ने बताया कि लड़की के बड़े पिता की तहरीर पर मौलवी गुलाम अली के अलावा बहोरन अली, मुन्नू व बहोरन की बड़ी बहू के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट आदि के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मौके पर शांति व्यवस्था है।
यह भी पढ़ें : महराजगंज: दस बर्खास्त शिक्षकों पर फर्जीवाड़े का केस दर्ज, बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप