अपराध

महराजगंज: दस बर्खास्त शिक्षकों पर फर्जीवाड़े का केस दर्ज, बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :-  जिले में फर्जी नियुक्तियों के मामले में शनिवार को बड़ा कदम उठाया गया। परिषदीय बेसिक स्कूलों में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी पाने वाले दस शिक्षकों के खिलाफ कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई। यह कार्रवाई परतावल, निचलौल और सदर क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) ने बीएसए के आदेश पर की। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) द्वारा कई बार निर्देश दिए जाने के बावजूद बीईओ केस दर्ज करने में टालमटोल कर रहे थे। इस लापरवाही पर बीएसए ने डीओ लेटर जारी किया, जिसके बाद खंड शिक्षा अधिकारियों ने तहरीर दी। पुलिस ने धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में चार एफआईआर दर्ज की हैं। आरोपित शिक्षकों में परतावल क्षेत्र के राजकुमार यादव और दिनेश चंद्र, सदर क्षेत्र की सुमन यादव, और निचलौल क्षेत्र के सैयद अली समेत कुल दस शिक्षक शामिल हैं। इन शिक्षकों को डेढ़ से दो साल पहले फर्जी नियुक्तियों के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार रॉय ने बताया कि मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है और आगे की कार्रवाई जांच के आधार पर होगी। एक साथ इतने केस दर्ज होने से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।

 

यह भी पढ़ें : महराजगंज: दस बर्खास्त शिक्षकों पर फर्जीवाड़े का केस दर्ज, बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप