
Maharajganj :- नए साल पर बिल्लोरानी के साथ युवक गिरफ्तार ,जाने क्या है पूरा मामला
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- नए वर्ष पर पुलिस ने एक युवक को बिल्लोरानी के साथ गिरफ्तार किया । मामला घुघली थाना क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने जखिरा बाजार इलाके से 53 टेट्रा पैक "बिल्लोरानी" देशी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में चल रहे इस अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी सदर आभा सिंह के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कुँवर गौरव सिंह की अगुवाई में यह कार्रवाई की गई। बुधवार को सुबह 4:35 बजे आरोपी अमित शर्मा (28), निवासी पकडियार विशुनपुर, को महेंद्र शर्मा के घर के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से 53 टेट्रा पैक अवैध शराब बरामद किया जिसमें से तीन पैक नमूना परीक्षण के लिए अलग किए गए। आरोपी पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें 2018 का अपहरण और दुष्कर्म का मामला और 2025 का आबकारी अधिनियम के तहत केस शामिल है। गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी रमेश पुरी, हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र शर्मा, वीरेन्द्र यादव और संजीव गौड़ टीम में शामिल रहे।
यह भी पढ़ें : Maharajganj news : दम्पती के विवाद में हादसा या हत्या? धारदार हथियार से पति की मौत, भतीजा गिरफ्तार जाने क्या हैं मामला