अपराध

भारत-नेपाल सीमा पर चीनी नागरिक गिरफ्तार, अवैध तरीके से कर रहा था घुसपैठ

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा बलों ने पगडंडी मार्ग के जरिए घुसपैठ कर रहे एक चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया है। यह घटना पिलर संख्या 519 के पास, डंडा हेड क्षेत्र में हुई। आरोपित चीनी नागरिक के पास वैधानिक दस्तावेज नहीं थे, जिसके कारण उसे सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) के जवानों ने हिरासत में लिया। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के पास से चीन का पासपोर्ट, नागरिकता कार्ड और चाइनीज मुद्रा बरामद हुई है। प्रारंभिक जांच में यह साफ हो गया है कि वह भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था। फिलहाल, सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं और यह जानने का प्रयास कर रही हैं कि उसकी घुसपैठ का उद्देश्य क्या था। घटना ने भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा की स्थिति को एक बार फिर सवालों के घेरे में ला दिया है। नेपाल के साथ खुली सीमा के कारण पगडंडी मार्ग जैसे इलाकों से घुसपैठ की घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं। सुरक्षा एजेंसियां अब यह भी जांच कर रही हैं कि क्या यह मामला किसी बड़े षड्यंत्र का हिस्सा है या सिर्फ व्यक्तिगत स्तर पर की गई घुसपैठ है। अधिकारियों ने बताया कि आगे की जांच के आधार पर आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। 

यह भी पढ़ें : Maharajganj news : दम्पती के विवाद में हादसा या हत्या? धारदार हथियार से पति की मौत, भतीजा गिरफ्तार जाने क्या हैं मामला