अपराध

फोन की किश्त चुकाने के लिए युवक ने किया चोरी, दो एलईडी टीवी समेत गिरफ्तार

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के निर्देशन में चलाए जा रहे वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चोरी के दो एलईडी टीवी समेत एक युवक को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, थाना कोतवाली क्षेत्र के कटहरा खास निवासी रामजतन पुत्र श्यामबिहारी (उम्र लगभग 24 वर्ष) को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ मु0अ0सं0-597/2025 धारा 305(a), 331(4), 317(2), 317(4) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज था।पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसने मोबाइल फोन की किश्त चुकाने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। बताया जा रहा है कि आरोपी ने एक विद्यालय से एलईडी टीवी चोरी किया था और उसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में था। सदर कोतवाल निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि  गिरफ्तार आरोपी के पास से दो एलईडी टीवी बरामद किए गए हैं। आरोपी से पूछताछ में उसने अपना जुर्म स्वीकार किया है। आगे की विधिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें : रास्ते में पानी बहाने के विवाद को लेकर अधेड़ की हत्या, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज