Education

पं० दीनदयाल इण्टर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया बुद्ध पूर्णिमा का पर्व


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- महराजगंज नगर के पं० दीनदयाल इण्टर कॉलेज में बौद्ध धर्म के संस्थापक और 'अहिंसा परमो धर्म:' का उपदेश देने वाले गौतम बुद्ध का जन्मोत्सव 'बुद्ध पूर्णिमा' के रूप में हर्षोल्लास से मनाया गया। संस्था के प्रधानाचार्य डॉ० शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने भगवान बुद्ध को नमन करते हुए छात्रों को बुद्ध के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज में व्याप्त भेदभाव व कुरीतियों को दूर करने का प्रयास करने की सीख दी। डॉ० सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि एक राजसी व भौतिक सुखों से युक्त जीवन को त्यागकर संसार से दुःखों का समूल अन्त करने की प्रेरणा लेकर राजकुमार सिद्धार्थ ने तप और कठिन जीवनचर्या का मार्ग अपनाया और बुद्ध कहलाये। उनके उपदेश व विचार आज भी समाज के लिए उतने ही प्रासंगिक है जितने कि हजारों वर्ष पहले थे। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा गौतम बुद्ध के जीवन से जुड़ी घटनाओं को झाँकियों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। जिसमें कु० सोनिया गुप्ता, अंशिका राव, आराधना, अंकिता आर्या, मनीषा, रोजिदा, आदित्य प्रताप सिंह, आलोक वर्मा आदि छात्रों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

यह भी पढ़ें : वार्षिकोत्सव में पुरस्कृत हुए स्कूल के मेधावी छात्र,बीएसए बोले शिक्षको की मेहनत से परिषदीय स्कूल हासिल कर रहे उपलब्धि