Education

दी पैरामाउंट एकेडमी में हुआ तीन दिवसीय वार्षिक खेल का आयोजन

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- 
स्थानीय विद्यालय दी पैरामाउंट एकेडमी शास्त्री नगर महराजगंज में तीन दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता  का आयोजन हुआ। तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक बहादुर सिंह रहें। मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों को बैज लगाकर और माला पहनाकर  उनका स्वागत व अभिनन्दन किया गया । मुख्य अतिथि ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित  किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । मुख्य अतिथि ने फीता काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया  । खेल का शुभारंभ खिलाड़ियों द्वारा राष्ट्रगान  गा कर किया गया ।मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल कल्पना शक्ति को विकसित करता है और यह बच्चों में दैनिक स्थितियों से जूझने में मदद करता है ।पहले दिन कबड्डी ,200 मीटर दौड़ , 100 मीटर दौड़ स्लो साइकिल दौड़ , लेमन एंड स्पून दौड़ ,बैलून ब्लास्ट व  शॉट पुट खेलों का आयोजन किया गया । कबड्डी में रेड टीम व ब्लू टीम फाइनल में पहुंचीं । 200 मीटर दौड़ में कृष्णा गुप्ता , अफ़ज़ल अली अखिलेश रिया  पाण्डेय , रेहान खान , जाहन्वी  आदि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । विनय , रितिक सिंह , साहिर खान , आराध्या पटेल , सहनवाज सिद्दिकी , हर्षिता मौर्या  आदि ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । रिदम खान , आरव सिंह ,अशरफ अंसारी , अजय यादव ,अपूर्व सिंह  आदि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । 100 मीटर दौड़ में अजीत कुमार अंशिका अंसारी आदि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । प्रिंस कुमार , श्रेया  आदि ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । वेदांत श्रीवास्तव आदि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । बैलून ब्लास्ट में फरहत खान , याशी यादव शानवी  पटेल आदि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । स्लो साइकिल दौड़ में प्रिंस कुमार , अजीत चौधरी , शिवांस पटेल रेहान सिद्दिकी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लेमन स्पून दौड़ में निदा , अश्वनी, शानवी पटेल ,आदी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । विजेता खिलाड़ियों को विद्यालय की  प्रधानाचार्या नेहा सिंघानिया ने मेडल पाना  पहनाकर उनका हौसला बढ़ाया  तथा सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद मानव मन को प्रसन्न और उत्साहित बनाएं रखते हैं । खेलों से नियम पालन के स्वभाव का विकास होता है और मन एकाग्र होता है । खेलों में भाग लेने से खिलाड़ियों में सहिष्णुता , धैर्य और साहस का विकास होता है तथा सामूहिक सद्‌भाव और भाईचारे की भावना बढ़ती है । उक्त अवसर पर  विद्यालय के समस्त शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : निपुण टेस्ट में वाराणसी को पीछे छोड़ प्रदेश की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर महराजगंज

Comments (0)

Leave a Comment

Related News