Education

प्राथमिक विद्यालय हरदी प्रथम में बाल मेला एंव टीएलएम प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- प्राथमिक विद्यालय हरदी प्रथम पर शनिवार को  बाल मेला एंव टी० एल० एम० प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। प्रदर्शनी का उद्घाटन ब्लाक के खण्ड शिक्षा अधिकारी सुधीर कुमार एंव ग्राम प्रधान नरेन्द्र दास ने संयुक्त रूप से किया। सर्वप्रथम अतिथि द्वय द्वारा विद्या की देवी माँ शारदे के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।तत्पश्चात फीता काट कर प्रदर्शनी और बाल मेले का विधिवत उद्घाटन किया गया। टी० एल० एम० प्रदर्शनी मे बच्चो द्वारा कच्चा पक्का घर का मॉडल क्रमशः अंग्रेजी और हिंदी मे विलोम शब्दों का प्रदर्शन, मात्रा का मॉडल, क्ले मॉडल, क्रिसमस  पर विभिन्न मॉडल प्रदर्शित किये गए जिसकी खूब प्रशंसा की गयी। बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के स्टाल भी लगाएं गए जिसमें हाथ से बनाए गए सामान रखे गए। खण्ड शिक्षा अधिकारी एंव शिक्षकगण व बच्चों द्वारा मेले में खरीदारी भी की गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक संदीप कन्नौजिया ने विभिन्न स्टाल पर बच्चों का परिचय अतिथि गण से कराया।  इस अवसर पर  पू़० मा० वि० हरदी  के प्रभारी  प्रधानाध्यापक अब्दुल कयूम अंसारी, दुर्गेश कुमार भारती, राकेश कुमार गुप्त, कल्पना निगम, प्रिया राय, नम्रता गुप्ता, विवेक कुशवाहा, विवेक सिंह, दिवाकर ध्वज सिंह, सविता गुप्ता, अच्युतानंद पटेल, सच्चिदानंद मिश्र आदि एंव अभिभावक गण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : निपुण टेस्ट में वाराणसी को पीछे छोड़ प्रदेश की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर महराजगंज

Comments (0)

Leave a Comment

Related News