Education

एमडीएम में मनमानी पर प्रधानाध्यापक निलंबित, प्रधान का खाता सीज करने के लिए बीएसए ने लिखा पत्र


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- कम्पोजिट विद्यालय भिसवा में ग्राम प्रधान व प्रधानाध्यापक के बीच विवाद को लेकर 2 महीने तक एमडीएम अवरुद्ध रहने की बात सामने आई।जब  इस मामले में शिकायत डीएम के पास पहुंची तो उन्होंने जांच का आदेश दिया। जांच के बाद जब शिकायत सही निकली तो डीएम के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने प्रधानाध्यापक मदन गोपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।वहीं उन्होंने  ग्राम प्रधान के खाते को सीज करने के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी को पत्र भी लिखा है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बच्चों के एमडीएम से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा उनके खिलाफ सख़्त से सख़्त कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें : निपुण टेस्ट में वाराणसी को पीछे छोड़ प्रदेश की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर महराजगंज

Comments (0)

Leave a Comment

Related News