Education

बीएसए कार्यालय का एक और कारनामा, नियम विरुद्ध नियुक्ति के मामले एडी बेसिक के सवाल पर चुप्पी साधे अधिकारी सेठ पूरन मल जयपुरिया जूनियर हाई स्कूल में नियुक्ति का मामला

 

 शिकायत पर एडी बेसिक ने बीएसए को छह बार पत्र भेज जांच के लिए मांगी पत्रावली, एक का भी नहीं मिला जवाब 
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-

बेसिक शिक्षा विभाग महराजगंज का एक और कारनामा सामने आया है। सेठ पूरनमल जयपुरिया जूनियर हाई स्कूल फरेंदा में अनियमित नियुक्ति की शिकायत की जांच के लिए एडी बेसिक गोरखपुर,बीएसए महराजगंज को एक नहीं बल्कि छह बार पत्र भेज पत्रावली मांग चुके हैं लेकिन बीएसए कार्यालय के जिम्मेदार एडी बेसिक जैसे बड़े अफसर के पत्र को भी ठंडे बस्ते में डाल दे रहे हैं। इससे एडी बेसिक कार्यालय की नाराजगी महराजगंज बीएसए कार्यालय के प्रति बढ़ रही है। यही हाल रहा तो आने वाले कुछ दिनों में बीएसए कार्यालय के जिम्मेदारों के खिलाफ एडी बेसिक एक्शन ले सकते हैं।वहीं इस प्रकरण में बीएसए कार्यालय की चुप्पी कई सवाल खड़ा कर रही है।  कुछ लोग यह कह रहे हैं कि बीएसए दबाव में आकर अनियमित नियुक्ति के मामले का बचाव कर रहे हैं।यह भी आशंका जताई जा रही है कि विभाग ने मूल पत्रावली को ही गायब करा दिया है। इस वजह से एडी बेसिक के पत्र का जवाब नहीं दिया जा रहा है। एडी बेसिक अपने छठवें पत्र में विद्यालय के प्रबंधक को यह चेतावनी दे चुके हैं कि वह अपनी आख्या साक्ष्य समेत उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें अन्यथा यह मान लिया जाएगा कि आपको कुछ नहीं कहना है। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधक की होगी।
यह है मामला

आनंदनगर के लारी बिल्डिंग निवासी जावेद अहमद खान ने 6 जून 2020 को सेठ पूरनमल जयपुरिया जूनियर हाईस्कूल आनन्दनगर के प्राधानाध्यापक विजय पति सिंह की कूटरचित शैक्षिक अनुभव के आधार पर वर्ष 2006 में अनियमित नियुक्ति के सम्बन्ध में शिकायत की है। प्रकरण की जांच के लिए एडी बेसिक ने 16 जुलाई 2020 को बीएसए, प्रधानाचार्य व प्रबंधक की बैठक बुलायी जिसमें एडी बेसिक ने बीएसए, प्रधानाध्यापक व प्रधानाचार्य को नियुक्ति के सम्बन्ध में साक्ष्य सहित मूल पत्रावली के साथ बैठक में प्रतिभाग करने का निर्देश दिया। लेकिन बैठक में न तो बीएसए गए और ना ही प्रबंधक व प्रधानाचार्य। इस वजह से शिकायत की जांच नही हो पाई। एडी बेसिक ने इस स्थिति को अत्यन्त ही खेदजनक बताया। इसके बाद एडी बेसिक ने इस मामले की जांच के लिए बीएसए कार्यालय के अलावा प्रधानाचार्य व प्रबंधक को छह बार पत्र भेजा, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। एडी बेसिक ने 28 मार्च 2023 को बीएसए को छठवीं बार पत्र भेजा है।उन्होंने निर्देश दिया है कि प्रधानाध्यापक विजय पति सिंह सेठ पूरनमल जयपुरिया जूनियर हाईस्कूल आनन्दनगर महराजगंज की नियुक्ति के सम्बन्ध में अपनी आख्या साक्ष्यों सहित एवं प्रकरण से सम्बन्धित मूल पत्रावली एडी बेसिक कार्यालय में एक पक्ष के अन्दर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही प्रबन्धक सेठ पूरनमल जयपुरिया जूनियर हाईस्कूल आनन्दनगर महराजगंज को अपने अभिकथन/साक्ष्य उनके कार्यालय में उपलब्ध कराने के लिए बीएसए को अपने स्तर से निर्देशित करने को कहा है। ऐसा नहीं करने पर सम्पूर्ण जिम्मेदारी बीएसए की होगी।

यह भी पढ़ें : सपोर्टिंग सुपरविजन के डाटा में दिखी एआरपी की लापरवाही, बीएसए ने थमाया नोटिस