
भीषण लू के दृष्टिगत सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक संचालित होंगे कक्षा एक से आठ तक के विद्यालय,भीषण गर्मी के मद्देनजर शिक्षक संगठनो ने उठाई थी मांग
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- भीषण गर्मी व लू से सुरक्षा के दृष्टिगत शिक्षक संगठन स्कूल समयावधि में परिवर्तन की मांग उठा रहे थे।जिला अधिकारी के आदेश के अनुपालन में बीएसए ने वर्तमान समय में तापमान में दिन प्रतिदिन उत्तरोत्तर वृद्धि होने, लू चलने तथा अत्यधिक गर्मी पड़ने के कारण जनपद में बेसिक शिक्षा के अंतर्गत संचालित समस्त परिषदीय विद्यालय, सहायता प्राप्त ,मान्यता प्राप्त विद्यालय (कक्षा 1 से 8 तक) संचालन का समय प्रातः 7:30 से दोपहर 12 बजे तक अग्रिम आदेश तक संचालन का निर्देश जारी किया है।बीएसए ने उक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
यह भी पढ़ें : शिक्षक संकुल के सामूहिक त्याग पत्र से विभाग में खलबली,बीएसए ने बीईओ को बैठक कर समस्याओं का ब्यौरा उपलब्ध कराने का दिया निर्देश
Comments (0)
Leave a Comment