
बीएसए कार्यालय का नया कारनामा: जिस नियुक्ति में अनियमितता की शिकायत, कार्यालय से उसकी मूल फाइल ही गायब
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- बीएसए कार्यालय का एक और कारनामा सामने आया है जिसको जानने के बाद विभाग के कार्यप्रणाली पर सवाल उठना लाजिमी है। फरेंदा क्षेत्र के सेठ पूरनमल जयपुरिया जूनियर हाईस्कूल आनंदनगर में प्रधानाध्यापक की जिस नियुक्ति में अनियमितता की शिकायत हुई, अब उसी मामले में यह बात सामने आ रही है कि उस नियुक्ति से जुड़ी पत्रावली ही विभाग से गायब है। यह खुलासा शिकायतकर्ता द्वारा तहसील दिवस में की गई शिकायत के जवाब में आया है। बीएसए आशीष कुमार सिंह ने प्रभारी अधिकारी सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील फरेंदा को शिकायत के जवाब में पत्र भेज कर बताया कि प्रबंधक संस्था/विद्यालय एवम् कार्यालय बेसिक शिक्षा विभाग महराजगंज के संबंधित पटल सहायक के द्वारा मूल पत्रावली अद्यतन कार्यालय में प्राप्त नहीं कराई गई है। इस मामले में बीएसए आशीष कुमार सिंह ने बताया कि संस्था प्रबंधक और पटल सहायक दोनों को दुबारा लेटर भेजा गया है। यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही होती है तो नियमानुसार कठोर विभागीय कार्यवाही की जायेगी ।क्योंकि मूल पत्रावली का न मिलना स्वीकार्य नहीं।
यह है मामला
आनंदनगर के लारी बिल्डिंग निवासी जावेद अहमद खान ने 6 जून 2020 को सेठ पूरनमल जयपुरिया जूनियर हाईस्कूल आनन्दनगर के प्राधानाध्यापक विजय पति सिंह की कूटरचित शैक्षिक अनुभव के आधार पर वर्ष 2006 में अनियमित नियुक्ति के सम्बन्ध में शिकायत की है। प्रकरण की जांच के लिए एडी बेसिक ने 16 जुलाई 2020 को बीएसए, प्रधानाचार्य व प्रबंधक की बैठक बुलायी जिसमें एडी बेसिक ने बीएसए, प्रधानाध्यापक व प्रधानाचार्य को नियुक्ति के सम्बन्ध में साक्ष्य सहित मूल पत्रावली के साथ बैठक में प्रतिभाग करने का निर्देश दिया। लेकिन बैठक में न तो बीएसए गए और ना ही प्रबंधक व प्रधानाचार्य। इस वजह से शिकायत की जांच नही हो पाई। एडी बेसिक ने इस स्थिति को अत्यन्त ही खेदजनक बताया। इसके बाद एडी बेसिक ने इस मामले की जांच के लिए बीएसए कार्यालय के अलावा प्रधानाचार्य व प्रबंधक को छह बार पत्र भेजा, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। एडी बेसिक ने 28 मार्च 2023 को बीएसए को छठवीं बार पत्र भेजा है।उन्होंने निर्देश दिया है कि प्रधानाध्यापक विजय पति सिंह सेठ पूरनमल जयपुरिया जूनियर हाईस्कूल आनन्दनगर महराजगंज की नियुक्ति के सम्बन्ध में अपनी आख्या साक्ष्यों सहित एवं प्रकरण से सम्बन्धित मूल पत्रावली एडी बेसिक कार्यालय में एक पक्ष के अन्दर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही प्रबन्धक सेठ पूरनमल जयपुरिया जूनियर हाईस्कूल आनन्दनगर महराजगंज को अपने अभिकथन/साक्ष्य उनके कार्यालय में उपलब्ध कराने के लिए बीएसए को अपने स्तर से निर्देशित करने को कहा है। ऐसा नहीं करने पर सम्पूर्ण जिम्मेदारी बीएसए की होगी।
पत्रावली गायब होने पर जिम्मेदार कौन? कार्रवाई पर विभाग ने साधी चुप्पी
सेठ पूरन मल जयपुरिया जूनियर हाईस्कूल आनंदनगर में प्रधानाध्यापक पद पर नियुक्ति में मामले में तीन साल पहले शिकायत हुई। एडी बेसिक इस मामले में छह बार पत्र भी जारी कर चुके लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायत के बाद विभाग ने यह जवाब दिया कि प्रबंधक संस्था/विद्यालय एवम् कार्यालय बेसिक शिक्षा विभाग महराजगंज के संबंधित पटल सहायक के द्वारा मूल पत्रावली अद्यतन कार्यालय में प्राप्त नहीं कराई गई है। यहां सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर मूल पत्रावली कहां है। अगर विभाग में फाइल मिसिंग है तो संबंधित पटल सहायक के खिलाफ एफआईआर क्यों नही दर्ज कराई गयी। तीन साल से शिकायत की जांच में आनाकानी से संदेह उठना शुरू हो गया है कि दाल में कुछ काला जरूर है!
बीएसए का यह है कहना
इस मामले में बीएसए आशीष कुमार सिंह ने बताया कि संस्था प्रबंधक और पटल सहायक दोनों को फिर से पत्र भेजा गया है। यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही होती है तो नियमानुसार कठोर विभागीय कार्यवाही की जायेगी ।क्योंकि मूल पत्रावली का न मिलना स्वीकार्य नहीं है।
यह भी पढ़ें : शिक्षक संकुल के सामूहिक त्याग पत्र से विभाग में खलबली,बीएसए ने बीईओ को बैठक कर समस्याओं का ब्यौरा उपलब्ध कराने का दिया निर्देश
Comments (0)
Leave a Comment