Education

दी पैरामाउंट एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया मातृ दिवस,बच्चों ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- शहर के दी पैरामाउंट एकेडमी शास्त्री नगर में रविवार को मातृ दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। स्कूली बच्चों समेत उनके साथ विद्यालयों में उपस्थित उनकी मां को भी सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डा. सु्प्रिया कुमारी ने कहा कि सभी के लिए आज का दिन बहुत ही महत्वपर्ण होता है। मां से ही प्रत्येक बच्चों के दुनियां की शुरूआत होती है। इसके पूर्व स्कूली बच्चों ने मां के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगाें का मन माेह लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष नीलम प्रसाद, विशिष्ट अतिथि अंजनी पांडेय ने भी मां के महत्व पर अपने वक्तव्य दिए। विद्यालय की प्रधानाचार्या नेहा सिंघानिया ने कहा कि हर सफल बच्चे के पीछे एक मां होती है। किसी भी व्यक्ति के जीवन में माता का स्थान सबसे अधिक होता है। माता न हो तो हमारा भी कोई वजूद नहीं होगा। मातृ दिवस के अवसर पर हम सभी अपनी माता के प्रति प्यार और सम्मान प्रकट करेंगे। उसे धन्यवाद देंगे कि उसने हमें इस दुनिया में आने का मौका दिया। हमें चलना , बोलना ,लिखना व पढ़ना सिखाया। खुद अनेक परेशानियां सहकर हमारी अच्छी परवरिश की। इस अवसर पर जूही सिंह ने मातृ दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मां एक छोटा सा शब्द है, लेकिन उसकी महिमा को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।  नंदिका,अवनी श्रीवास्तव,कृतिका चौरसिया, फजर फातिमा,निमरा खान,सुंदरी यादव,श्रेया पाठक ,प्राप्ति चौधरी,कृति राव,आध्या, श्विष्टि,ऋषिका दीक्षा,अमृता शुक्ला, रूपांशी अग्रहरि,जुबिन,श्रेयागुप्ता,शौर्य पाण्डे,रशीदा यादव,आँचल,नव्या चौधरी,सौम्या आराध्या

यह भी पढ़ें : वार्षिकोत्सव में पुरस्कृत हुए स्कूल के मेधावी छात्र,बीएसए बोले शिक्षको की मेहनत से परिषदीय स्कूल हासिल कर रहे उपलब्धि