Education

दो दिवसीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता हुई सम्पन्न,पकड़ी नौनिया रहा ओवर ऑल चैंपियन

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- दो दिवसीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शनिवार को सम्पन्न हुई जिसमें पकड़ी नौनिया ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए ओवर ऑल चैंपियन होने का गौरव प्राप्त किया तथा न्यायपंचायत खुटहा को उपविजेता की ट्रॉफी मिली। समापन समारोह में विजेता टीम को शील्ड तथा मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। क्षेत्रीय व्यायाम शिक्षक सदर महराजगंज अखिलेश पाठक ने बताया कि बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्राथमिक बालक कबड्डी में पकड़ी नौनिया को गोल्ड तथा खुटहा को सिल्वर मेडल बालिका कबड्डी में दरौली को गोल्ड  तथा खुटहा को सिल्वर मेडल प्राथमिक बालक खो खो में पकड़ी नौनिया को गोल्ड तथा महुआवा को सिल्वर मेडल प्राथमिक बालिका खो खो में पकड़ी नौनिया को गोल्ड तथा खुटहा को सिल्वर मेडल मिला। जूनियर बालक कबड्डी में पकड़ी नौनिया को गोल्ड तथा सिल्वर खुटहा को मिला ,जूनियर बालिका कबड्डी में पकड़ी नौनिया को गोल्ड तथा दरौली को सिल्वर मेडल जूनियर बालक खो खो में पकड़ी नौनिया को गोल्ड तथा महुआवा को सिल्वर मेडल जूनियर बालिका खो खो में पकड़ी नौनिया को गोल्ड तथा सोनरा को सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ ।प्राथमिक बालक वर्ग में  किशन महुअवा ने ब्लॉक चैंपियन होने का गौरव प्राप्त किया जबकि खेल के दौरान ही उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया और हॉस्पिटल से प्लास्टर करा कर पुनः क्रीड़ा स्थल पर आकर अपना चैंपियनशिप ट्राफी प्राप्त किया ।बालिका वर्ग में रंजना पकड़ी नौनिया  ब्लॉक चैंपियन तथा जूनियर बालक वर्ग में ऋषिकेश पकड़ी नौनिया तथा सोनाली पकड़ी नौनिया ने चैंपियन होने का गौरव प्राप्त किया ।समूह गान में पिपराबाबू को गोल्ड मेडल तथा पकड़ी नौनीया को सिल्वर मेडल ,लोकगीत में पिपरा बाबू को गोल्ड तथा सोनरा को सिल्वर मेडल मिला ।विजेता खिलाड़ियों को बैजनाथ सिंह, डा0त्रिभुवन गोपाल,बलराम निगम आदि ने पुरस्कृत किया ।अमरेंद्र प्रताप , मौसम, नर्वदा चंद,नवनीत पटेल सुजीत कुमार ,नवनीत पाण्डेय,यशवंत राव ,मुकेश कुमार ,राजेश धारियां,कविता गौतम ,दीपाली,कृष्ण कुमार मद्धेशिया,राजकिशोर,साकेत जैन,रवि यादव ,वेद त्रिपाठी,अखिलेश मिश्रा, सहित कई शिक्षक मौजूद रहे ।कार्यक्रम का संचालन पंकज कुमार मौर्य तथा दिवाकर ध्वज सिंह ने किया ।

यह भी पढ़ें : दो वर्ष बाद भी जिले में पकड़े गए 11 फर्जी शिक्षकों पर नहीं दर्ज हुआ मुकदमा, जिम्मेदार मौन