दो वर्ष बाद भी जिले में पकड़े गए 11 फर्जी शिक्षकों पर नहीं दर्ज हुआ मुकदमा, जिम्मेदार मौन
बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत जिले में पिछले पांच वर्षों में अबतक पकड़े जा चुके हैं कुल 41 फर्जी शिक्षक, मात्र 25 शिक्षकों पर दर्ज हुआ है मुकदमा
- बीएसए के आदेश के बावजूद भी खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा मुकदमा दर्ज नहीं कराने पर डीएम ने दिया है त्वरित कार्रवाई का आदेश
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो: जिले के बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा हुआ है। जिसके चलते अब तक कुल 41 फर्जी शिक्षकों की बर्खास्तगी हो चुकी है। इसमें से विभिन्न थानों में कुल 25 फर्जी शिक्षकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हो चुका है। 11 ऐसे फर्जी शिक्षक हैं, जिनका फर्जीवाड़ा पकड़े जाने के दो से तीन वर्ष बाद भी जिम्मेदारों ने मुकदमा न दर्ज कराकर उन्हें अभयदान दे रखा है। वहीं मुकदमा दर्ज नहीं होने के चलते रिकवरी आदि की भी कार्रवाई गति नहीं पकड़ पा रही है। बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी दस्तावेजों के सहारे तमाम लोगों ने शिक्षक की नौकरी हासिल कर ली। इनकी वजह से ऐसे लोग मेरिट में आकर नौकरी से वंचित हो गए जो इसके हकदार थे। यह फर्जी शिक्षक वर्षों तक बच्चों को शिक्षा देते रहे। इनकी पढ़ाई से बच्चों का भविष्य क्या होगा यह आने वाले समय में तय होगा, लेकिन शिकायत के बाद कराई गई जांच में फर्जीवाड़ा साबित होने पर विभाग ने इनके विरुद्ध बर्खास्ती की कार्रवाई की। इन फर्जी शिक्षकों की बर्खास्तगी के बाद उच्चाधिकारियों ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को कार्यरत विद्यालयों के क्षेत्र में पड़ने वाले थानों में मुकदमा पंजीकृत कराने का आदेश दिया पर अभी तक 11 शिक्षकों के विरुद्ध महीनों बीतने के बावजूद मुकदमा पंजीकृत नहीं कराया गया है।
इन शिक्षकों के विरुद्ध दर्ज होना है मुकदमा
फर्जी नियुक्ति के मामले में कुल 41 शिक्षकों को बर्खास्त किया गया है। इसमें से जिन 11 शिक्षकों के विरुद्ध मुकदमा नहीं दर्ज हुआ हैं, उसमें पनियरा ब्लाक में तैनात रहे प्रेमचंद्र शुक्ला, सिसवा में तैनात रहे जयप्रकाश पांडेय, उस्मानगनी परतावाल के राज कुमार यादव तथा निचलौल ब्लाक में तैनात रहे अजय प्रताप चौधरी, वेदानंद यादव, रतन कुमार पांडेय, कन्हैयालाल यादव, अरविंद कुमार यादव, सैय्यद अली, दिनेश चंद्र, रामबचन और बृजेश कुमार का नाम शामिल हैं। इसमें अधिकांश शिक्षकों के बर्खास्तगी की कार्रवाई जनवरी 2022 और इसके पूर्व की है।
:जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण गुप्ता ने बताया कि जिले में फर्जी शिक्षकों की बर्खास्तगी के बाद समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है। जिन खंड शिक्षा अधिकारियों की ओर से मुकदमा नहीं दर्ज कराया गया है, उन्हें जल्द से जल्द पत्रावली पर मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है।
यह भी पढ़ें : परिषदीय स्कूलों में निपुण परीक्षा को लेकर डीएम हुए सख्त,संतोषजनक प्रगति न मिलने पर प्रत्येक ब्लाक के तीन एआरपी के विरुद्ध होगी विभागीय कार्यवाही