
पं. दीन दयाल इंटर कॉलेज की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न, विजेताओं को किया गया सम्मानित
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : पं. दीन दयाल इंटर कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन धूमधाम से हुआ। प्रतियोगिता के दूसरे दिन छात्रों के बीच जोरदार मुकाबले देखने को मिले। खो-खो, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, रस्साकशी और लंबी दौड़ जैसी स्पर्धाओं ने दर्शकों का उत्साह बढ़ाया। खो-खो प्रतियोगिता में सीनियर बालिका वर्ग में जागृति पटेल की टीम ने अर्चना गोंड की टीम को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वॉलीबॉल में सीनियर बालक वर्ग में दिग्विजय की टीम ने जीत दर्ज की। बैडमिंटन में सीनियर वर्ग में आदित्य पटेल और नेहा धारिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रमशः बालक और बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। समापन समारोह में कॉलेज के संस्थापक विजय बहादुर सिंह ने विजेताओं को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा, "खेलों से छात्रों में अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास का विकास होता है।" प्रधानाचार्य डॉ. शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा, "खेल जीवन में संतुलन और सहनशीलता का पाठ पढ़ाते हैं।" कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक आयुष जॉन ने किया। प्रतियोगिता के अंत में राष्ट्रगान के साथ समापन हुआ। इस आयोजन ने छात्रों को खेल के प्रति प्रेरित करने के साथ ही उनके शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ावा दिया।
यह भी पढ़ें : MAHARAJGANJ : बीएसए के खिलाफ गैर जमानती वारंट, गिरफ्तारी के लिए पहुंची पुलिस