Health

गुरूवार से बच्चों के टीकारकण के लिए चलेगा विशेष अभियान

   
 महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- 
महराजगंज। कोविड की चौथी लहर की आशंका को देखते हुए डीएम सत्येन्द्र कुमार ने बुधवार को स्व वित्त पोषित विद्यालयों के प्रबंधकों/प्राचार्यों के साथ बैठक की। कोविड गाइड लाइन को लेकर कड़ा दिशा निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने शतप्रतिशत बच्चों का कोविड टीकाकरण कराने को कहा। निर्देश दिया कि 21 अप्रैल से बच्चों के टीकाकरण के लिए विशेष अभियान चलाएं। 
 डीएम ने दुनिया के विभिन्न देशों में कोविड-19 की चौथी लहर और उसके प्रभाव की चर्चा करते हुए कहा कि कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण सबसे प्रभावी उपाय है। 12 से 14 आयुवर्ग के बच्चों का टीकाकरण नहीं हुआ है। इसलिए हमें उन्हें सुरक्षित करने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभियान चलाकर सभी 12 से 14 वर्ष के तथा 15-18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है। सभी विद्यालय अपने यहां अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का टीकाकरण अवश्य करायें, ताकि उन्हें खतरे से बचाया जा सके। प्रधानाचार्यों व प्रबंधकों ने आश्वस्त किया कि वे अपने यहां स्वास्थ्य विभाग को पूरा सहयोग देते हुए शतप्रतिशत बच्चों का टीकाकरण कराएंगे। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, एसीएमओ सीएमओ डॉक्टर आईए अंसारी,  यूनिसेफ से डॉक्टर अनिल तोमर आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : एसीएमओ व नायब तहसीलदार का अल्ट्रासाउण्ड केंद्रो पर छापा, दो सील, संचालकों में मचा हड़कंप

Comments (0)

Leave a Comment

Related News