Health

आशा ने डीएम से की शिकायत, कोविड केअर की प्रोत्साहन राशि देने के लिए BPCM ने मांगे दो हजार रुपये की रिश्वत

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- फरेंदा सीएचसी बनकटी की आशा ने कोविड काल में किये गए काम की प्रोत्साहन राशि बारह हजार रुपये न मिलने की शिकायत डीएम सत्येंद्र कुमार से की है। आशा पुष्पा चौधरी ने बताया कि हम बनकटी सीएचसी पर काम करते हैं हम लोगों का जो प्रोत्साहन राशि आया है केंद्र सरकार द्वारा बारह हजार रुपये की राशि आई है उसमें सीएचसी बनकटी पर तैनात BPCM द्वारा हम आशाओं से दो हजार रुपये रिश्वत की मांग की गई है। हमने इसके लिए आवाज उठाई है इसलिए हम लोग डीएम के पास मिलने आए हुए हैं इसके पहले हम लोग कई बार एप्लीकेशन दे चुके हैं जब जांच टीम जाती है  सीएमओ व एडिशनलसीएमओ जांच करने जाते हैं तो अपने मन से रिपोर्ट लगा देते हैं और हमें कोई जानकारी भी नहीं दी जाती है अपने मन से रिपोर्ट लगा दे जाता है और रिपोर्ट लगाकर हमें वहां अनुपस्थित दिखाया जाता है ताकि  मैटर शांत हो जाए और आगे ना बढ़े इसलिए हम लोग डीएम से मिला गया है कोई जांच टीम आती है अगर तो हमें भी बुलाया जाए।

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : एसीएमओ व नायब तहसीलदार का अल्ट्रासाउण्ड केंद्रो पर छापा, दो सील, संचालकों में मचा हड़कंप

Comments (0)

Leave a Comment

Related News