Health

नौतनवा से लेकर परतावल तक हॉस्पिटल्स और अल्ट्रासाउंड सेंटर पर ताबड़तोड़ छापेमारी... महराजगंज और निचलौल में अल्ट्रासाउंड सेंटर सील, 4 एसडीएम की कमेटी ने मारा छापा

 


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : शासन के निर्देश के बाद जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की दिशा निर्देशन पर अवैध रूप से संचालित हो रहे हास्पिटल, अल्ट्रासाउंड सेंटर्स पैथालॉजी और डायग्नोस्टिक सेन्टर  महराजगंज शहर, निचलौल, सिसवा, परतावल में स्थापित सभी सेंटर्स का गठित कमेटी द्वारा छापेमारी कर आज जांच की गयी। 
गठित कमेटी द्वारा छापेमारी में मेट्रो अल्ट्रासाउंड सेन्टर महराजगंज तथा आशिक पैथालाजी हीडेन निचलौल को अपंजीकृत होना तथा विभिन्न कमियो को पाये जाने के फलस्वरूप सील कर दिया गया। 

चौबीस हॉस्पिटल्स और अल्ट्रासाउंड सेंटर्स की एक साथ हुई जांच

इसी प्रकार अन्य पैथालॉजी सेंटर और डायग्नोस्टिक सेन्टर में मार्डन पैथालाजी एवं लैब महराजगंज, हाईटेक डायग्नोस्टिक सेन्टर आजद नगर, सुल्ताना हास्पिटल, सी टी अल्ट्रासाउंड, परफैक्ट डायग्नोस्टिक सेन्टर सदर, रोहित अल्ट्रासाउंड सेन्टर कप्तानगंज, विजय डायग्नोस्टिक परतावल, हरमैन हास्पिटल पनियरा, शीतला डायग्नोस्टिक सेन्टर निचलौल, उज्ज्वल हास्पिटल निचलौल, एस0बी0हास्पिटल नौतनवा, लाईफ केयर हास्पीटल, मैक्स सिटी हास्पिटल नौतनवा, शुभम अल्ट्रासाउंड, आनन्द अल्ट्रासाउंड, जनता अल्ट्रासाउंड फरेन्दा, पाठक अल्ट्रासाउंड धानी, भारत अल्ट्रासाउंड, धानी लाईफ केयर अल्ट्रासाउंड, मनीष अल्ट्रासाउंड सेन्टर फरेन्दा रोड कुल 24 हास्पिटल व अल्ट्रासाउंड सेन्टरो का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में सेन्टर पंजीकृत मिले परन्तु मानक में कमियों को पाये जाने पर नोटिस जारी किया गया है। 

चार एसडीएम ने कमेटी बनाकर की छापेमारी

कमेटी में अपर सीएमओ डा0 राजेन्द्र प्रसाद, एसडीएम निचलौल सत्य प्रकाश मिश्र, एसडीएम फरेन्दा दिनेश कुमार मिश्रा , नौतनवा रामसजीवन मौर्य, अपर उप जिलाधिकारी मो0जसीम तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी परतावल डा0राजेश द्विवेदी, फरेन्दा में डा0 ए0के0पाण्डेय, निचलौल सिसवा में डा0 उमेश चन्दा, नौतनवा रतनपुर में डा0राकेश कुमार के साथ स्थानीय पुलिस भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : एसीएमओ व नायब तहसीलदार का अल्ट्रासाउण्ड केंद्रो पर छापा, दो सील, संचालकों में मचा हड़कंप