Health

डीएम ने सिसवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण,दो डॉक्टर समेत एक फार्मासिस्ट को कारण बताओ नोटिस,सीएमओ को करवाई के लिए दिया निर्देश

 
 
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- सोमवार को जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिसवां का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ओ.टी. सामान्य वार्ड, लेबर रूम, फार्मेसी सहित विभिन्न कक्षों व परिसर को देखा। सीएचसी के सामने मौजूद गढ्ढे में मिट्टी भराव हेतु अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया। खराब पड़े विद्युत बल्बों को तत्काल बदलवाने हेतु कड़ा निर्देश दिया। लेबर रूम के बाहर बेड लगे होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए डीएम ने लेबर रूम के बाहर की जगह को खाली व साफ-सुथरा रखने का निर्देश दिया और मौजूद बेड को अन्य वार्डों में स्थान्तरित करने के लिए कहा। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र पर सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के लिए भी निर्देशित किया। फार्मेसी के व्यवस्थित न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने निर्धारित मानक के अनुसार फार्मेसी को व्यवस्थित करने के लिए कहा। उन्होंने उपस्थिति पंजिका का भी अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान फार्मासिस्ट मुकेश गुप्ता, मेडिकल ऑफिसर डॉ मनोज कुशवाहा और डॉ शैलेश पांडेय अनुपस्थित रहे। तीनो को अनुपस्थित करते हुए जिलाधिकारी ने अनुपस्थिति के संदर्भ में कारण बताओ नोटिस जारी किया। फार्मासिस्ट मुकेश गुप्ता के विगत एक माह से अनुपस्थित होने को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने सीएमओ को उचित विभागीय कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान एमओआईसी डॉ ईश्वर चंद विद्यासागर व ईओ सिसवां मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : एसीएमओ व नायब तहसीलदार का अल्ट्रासाउण्ड केंद्रो पर छापा, दो सील, संचालकों में मचा हड़कंप