Health

घुघली में 3 जिलों के ड्रग इंस्पेक्टर्स ने मारा छापा, 4 मेडिकल स्टोर्स पर हुई कार्रवाई, दवा व्यवसाईयों में मचा हड़कंप

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : घुघली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने धड़ल्ले से चल रहे मेडिकल स्टोर्स पर।   सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने छापेमारी की है। इसमें चार मेडिकल स्टोर्स पर स्वास्थ्य विभाग की मंडलीय टीम ने कार्रवाई की है। एक मेडिकल स्टोर जो बिना नाम का चल रहा था उसको टीम ने सीज कर दिया। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया और टीम की आने की सूचना के बाद क्षेत्र के तमाम मेडिकल स्टोर्स को बंद कर संचालक भाग गए। 

3 जिलों की टीम ने घुघली में की छापेमारी 

घुघली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने धड़ल्ले से मेडिकल स्टोर्स खुल रहे हैं। इसकी शिकायत विभाग तक पहुंची थी जिसके बाद सोमवार को मंडलीय स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर कार्रवाई की है। इसमें देवरिया जिले के ड्रग इंस्पेक्टर समेत कुशीनगर और महराजगंज के भी ड्रग इंस्पेक्टर शामिल रहे। बताया जा रहा है की स्वास्थ्य विभाग की औषधि अधिनियम के विरुद्ध मेडिकल स्टोर्स संचालित थे जिसके बाद यह कार्रवाई हुई है। 

इस मामले में ड्रग इंस्पेक्टर शिव नायक ने बताया की सोमवार को मंडलीय टीम ने घुघली में मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी की है। जहां चार मेडिकल स्टोर्स कृष्ण मेडिकल स्टोर, सोनू मेडिकल स्टोर,अंकित मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई हुई है जिसमें एक बिना नाम के चल रहे मेडिकल स्टोर को सीज कर दिया गया है। उन्होंने आगे बताया की आगे की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट सहायक आयुक्त गोरखपुर को भेज दिया गया है। 

यह भी पढ़ें : नवजात का स्वास्थ्य गंभीर होने की नहीं दी सूचना हो गई मौत, हंगामा