International

सोनौली बॉर्डर से नीदरलैंड का नागरिक गिरफ्तार, पूछताछ में जुटीं सुरक्षा एजेंसियां

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : जनपद के भारत नेपाल के सोनौली सीमा पर एसएसबी और पुलिस ने गश्त के दौरान श्यामकाट बगीचे के पास से एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है पकड़ा गया विदेशी नागरिक नीदरलैंड का निवासी है जो अवैध तरीके से बिना किसी वैध कागजात के भारत से नेपाल जाने की फिराक में था। पकड़ा गया नीदरलैंड का नागरिक बर्ट डेविड रीग से सुरक्षा एजेंसियों ने पूछताछ की तो उसके पास से कोई भी वैध कागजात बरामद नहीं हुआ जिसके बाद सोनौली पुलिस ने पकड़े गए नीदरलैंड के नागरिक के खिलाफ 14 विदेशी अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई कर रही है । सुरक्षा एजेंसियां पकड़े गए नीदरलैंड के नागरिक से पूछताछ में जुटी हुई हैं।

यह भी पढ़ें : नेपाल की राजधानी काठमांडू में राजस्थान के पांच पर्यटकों से मारपीट के बाद लूट

Comments (0)

Leave a Comment

Related News