Maharajganj

बैकपैन की समस्या पर जांच के लिए जिला अस्पताल पहुंचे सपा विधायक इरफान सोलंकी


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : बांग्लादेशी नागरिक प्रकरण समेत विभिन्न मामलों में जिला कारागार महराजगंज में निरुद्ध कानपुर के सपा विधायक इरफान सोलंकी को बैकपेन की समस्या पर बुधवार को जिला अस्पताल ले जाकर जांच व इलाज कराया गया। चिकित्सकों की सलाह पर अल्ट्रासाउंड हुआ जिसमें दोनों गुर्दों में पथरी की शिकायत मिली। जांच रिपोर्ट के आधार पर चिकित्सकों ने उन्हें दवाएं और आवश्यक सलाह भी दी। कानपुर के सपा विधायक इरफान सोलंकी को पिछले दिनों कानपुर से महराजगंज जिला कारागार में स्थानांतरित किया गया है । जिला कारागार में स्थानांतरित होने के बाद उनके कमर और रीढ़ की हड्डी में दर्द की शिकायत थी। जिसपर पूर्व में भी दो बार जिला कारागार में ही इनके स्वास्थ्य की जांच कराई गई थी। पिछली पेशी पर कानपुर जाने के दौरान उनके अधिवक्ता ने बेहतर इलाज न मिलने की शिकायत दर्ज करायी थी। जिसके बाद बुधवार को जिला कारागार से भारी पुलिस फोर्स के बीच सपा विधायक इरफान सोलंकी को जिला अस्पताल लाया गया। इस दौरान जिला अस्पताल के व्यवस्थाओं को देखते हुए इरफान सोलंकी ने पुलिसकर्मियों से कहा कि क्या वो उन्हें स्लाटर हाउस लाए हैं!क्या यहाँ कोई भी व्यवस्था नहीं है । इस दौरान समर्थक इरफान सोलंकी के परिजनों को वीडियो कॉल के जरिए उन्हें दिखाते हुए नजर आए। जहां पर उनके परिजन रोते हुए दिखाई दे रहे थे। सीएमएस डॉ एपी भार्गव ने बताया कि सपा विधायक इरफान सोलंकी का अल्ट्रासाउंड कराया गया। जिसमें उनके दोनों गुर्दों में पथरी की रिपोर्ट मिली। इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें दवाएं और जरूरी सलाह दी। जांच व दवा के बाद सपा विधायक इरफान सोलंकी जिला अस्पताल से जिला कारागार में वापस ले जाया गया।

यह भी पढ़ें : सीओ की विवेचना में झूठा निकला एससीएसटी एक्ट व युवती के अपहरण का मामला, जुर्म खारिज