Maharajganj

भिटौली थानाक्षेत्र के लक्ष्मीपुर खास में हुई मौत के अभियुक्त गिरफ्तार,पुलिस की सूझबूझ से टला टकराव


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- भिटौली थानाक्षेत्र के लक्ष्मीपुर खास में 18 मार्च को डीजे बजाने के विवाद ने मंगलवार को नया मोड़ ले लिया।दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में घायल व्यक्ति की मौत से मामला गर्म हो गया।गांव मे प्रतिशोध की हवा बने इससे पहले ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर ग्रामोणो के आक्रोश को शांत कर दिया।बता दें की भिटौली थानाक्षेत्र के लक्ष्मीपुर खास निवासी निशा पत्नी अली हुसैन ने भिटौली पुलिस को तहरीर देकर 18 मार्च को डीजे बजाने की बात को लेकर गांव के वसीम पुत्र मैनुद्दीन, मैनुद्दीन पुत्र सुलेमान,लायक अली पुत्र मनसफ ऐजाजुद्दीन पुत्र मैनुद्दीन द्वारा लाठी व ईट से शिकायतकर्ता के पति अली हुसैन व जेठ सज्जाद पुत्र इलियास व  पुत्र अकरम, पुत्र अली हुसैन को मारने का आरोप लगाया था।तशरीकुन नीशा के शिकायत पत्र पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।इसके बाद मंगलवार को घायल सज्जाद की मौत हो गयी।सज्जाद की मौत के बाद कोई तनाव उत्पन्न हो इसके पूर्व ही थानाध्यक्ष सुनील राय, उपनिरीक्षक सजनू यादव, आरक्षी संतोष शर्मा आदि ने गांव में पहुंच कर सूझबूझ से शान्ति व्यवस्था कायम कराई।इसके बाद सक्रियता दिखाते हुए भिटौली पुलिस ने अभियुक्तो को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।पुलिस की कार्यवाही से गांव मे तनाव की स्थिति उत्पन्न नहीं होने पाई।गांव मे एहतियात के तौर पर पुलिस मौजूद है और हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए है।

 

यह भी पढ़ें : सीओ की विवेचना में झूठा निकला एससीएसटी एक्ट व युवती के अपहरण का मामला, जुर्म खारिज