Maharajganj

डीएम ने की विकास कार्यो की समीक्षा 29मई से पूर्व नहरो की सफाई पीएम आवास शहरी व ग्रामीण की तीसरी किस्त व पारदर्शिता के साथ पेंशन उपलब्ध कराने का दिया निर्देश।


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-  जिलाधिकारी  सत्येन्द्र कुमार  की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम सिंचाई विभाग की समीक्षा की और निर्देश दिया कि 29 मई से पूर्व सभी नहरों की सफाई सुनिश्चित करा लें। नहरों में सिल्ट सफाई कराते हुए जितने भी टेल हैं उनमें पानी पहुंचाने का कार्य ससमय सुनिश्चित करें। उन्होंने नए पुलों के निर्माण के दौरान और डाली गई मिट्टी को हटवाने हेतु निर्देशित किया। पीडब्ल्यूडी से सड़क चौड़ीकरण एवं नवनिर्माण के बारे में जानकारी ली। उन्होंने नवीन सड़कों के निर्माण के संदर्भ में पेड़ों को कटवाने हेतु वन विभाग को पत्र भेजने के लिए कहा, ताकि सड़क निर्माण का कार्य समय से शुरू किया जा सके। इंडोनेपाल बॉर्डर पर सड़क निर्माण की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी  ने एवं जारी टेंडरों के बारे में भी जानकारी ली और बिहार सीमा पर सड़क अलाइनमेंट के गूगल मैप को उनके समक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। इंडो-नेपाल बॉर्डर के निर्माणकार्य की जानकारी देते हुए एक्सईएन इंडो-नेपाल ने बताया कि 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है, जिस पर जिलाधिकारी ने संतोष व्यक्त किया। एक्सईएन पीडब्ल्यूडी द्वारा जोगियाबारी बरगदही में ग्रामीणों द्वारा बाधा बताई गई।
 कृषि विभाग की समीक्षा में किसान सम्मान निधि हेतु आधार लिंक और ई-केवाईसी के लिए पंचायतीराज विभाग की तर्ज पर कंट्रोल रूम बनाकर उक्त कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के लिए कहा। साथ ही कृषि विभाग की समीक्षा नियमित आधार पर करने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कितने लोगों को बीमा मिला और बीमा देने की प्रक्रिया की जानकारी ली और संबंधित बीमा कंपनी को किसानों की क्षतिपूर्ति को यथासमय देने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी  ने पशुधन विभाग से उपलब्ध भूसे सहित पशुओं के चारे की व्यवस्था और टीकाकरण की जानकारी ली।विभाग द्वारा बताया गया कि रोस्टर के अनुसार टीकाकरण का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। इस पर जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को प्रधानों के माध्यम से टीकाकरण का फीडबैक लेकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। चिकित्सा शिक्षा विभाग से नवनिर्मित सीएचसी एवं पीएचसी और ड्रग वेयर हाउस के निर्माणकार्य में हुई प्रगति की जानकारी ली और ट्रामा सेंटर जो कि बनकर तैयार है उसके हैंडओवर की प्रक्रिया को यथाशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के एम्बुलेंसों के प्रमाणीकरण कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए भी निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने पीएम आवास ग्रामीण व शहरी में दूसरी व तीसरी किश्त को जारी करते हुए आवास निर्माण को समय से पूर्ण करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने कन्या सुमंगला, निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांग पेंशन, वृद्धा पेंशन व निराश्रित महिला, बच्चों व दिव्यांगों को राशन मिलने की जानकारी ली और कहा कि ये सभी लोग समाज के कमजोर वर्ग हैं, जिनको विशेष सहायता की आवश्यकता है। इसलिए इनको मिलने वाली सहायता समय पर इनको उपलब्ध कराएं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय, एसीएमओ डॉ राजेन्द्र प्रसाद, एआर कोऑपरेटिव सविंद्र सिंह, जिला कृषि अधिकारी वीरेंद्र कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : इंडो नेपाल बार्डर पर सोनौली के इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट का भारत व नेपाल के प्रधानमंत्री कल करेंगे वर्चुअल शिलान्यास,100एकड़ भूमि पर 500 करोड़ की लागत से होगा लैंडपोर्ट का निर्माण

Comments (0)

Leave a Comment

Related News