
जिले की दस नगर निकायों में नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों ने ली शपथ,समारोह में गरजे निर्मेश मंगल
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- शासन के निर्देश पर शुक्रवार को जिले के सभी दस नगर निकायों के अध्यक्ष व सभासद ने भव्य आयोजन के बीच पद व गोपनीयता की शपथ ली। इसी के साथ नगर निकायों का पॉवर बोर्ड की हाथ में आ गया। जिला मुख्यालय की नगर पालिका परिषद महराजगंज की नव निर्वाचित चेयरमैन पुष्प लता मंगल के पति निर्मेष मंगल ने शपथ ग्रहण समारोह को जोरदार ढंग से संबोधित किया।उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य चेयरमैन का चुनाव नहीं लड़ना था। अनुसूचित जाति महिला के लिए यहां का अध्यक्ष पद आरक्षित होने के बाद सपा मुखिया ने टिकट दिया। वरिष्ठ नेता श्रवण पटेल की मंच से तारीफ करते हुए निर्मेष मंगल ने कहा कि पटेल ने दलित की बेटी, दलित की बहु को चेयनमैन बनाने के लिए अथक प्रयास किया। सपा कार्यकर्ताओं ने भरपूर कोशिश कर मनोबल बढ़ाया। यहां की जनता ने मान सम्मान देकर जो भरोसा जताया है उस पर खरा उतरने का प्रयास पूरे मन से नगर पालिका करेगी। नव निर्वाचित नपा अध्यक्ष पुष्प लता मंगल के पति निर्मेष मंगल ने कहा कि वह कई बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके थे, हर बार दूसरे नंबर पर रहे। उनकी कमर टूट चुकी थी। परिवार व ससुराल पक्ष ने संभाला। श्रवण पटेल ने कदम-कदम पर साथ दिया। सभी वर्ग-धर्म के लोग साथ आए। जिससे चुनाव में सम्मान जनक जीज मिली। निर्मेष मंगल ने कहा कि जब वह बसपा में थे तब उनके एक पत्र पर बसपा सुप्रीमो बहन मायावती ने जिला मुख्यालय पर डिग्री कॉलेज, आईटीआई, पालिटेक्निक कॉलेज के निर्माण को मंजूरी दी और वह बन कर तैयार भी हो गया। मैं मंच से सांसद व विधायक से पूछना चाहूंगा कि अगर उन्होंने अपने प्रयास से एक प्राइमरी स्कूल का भी निर्माण कराया हो तो बताएं। सांसद केन्द्र सरकार में राज्यमंत्री भी हैं। उन्होंने कहा कि पता नहीं कैसे यहां का पटेल समाज बीजेपी में रह गया। अगर बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर के दिए गए संविधान को और छत्रपति शाहूजी महराज की जीवनी को पढ़ा दिया जाए तो यहां का एक भी कुर्मी एक भी पटेल भारतीय जनता पार्टी में नहीं रहेगा। वह श्रवण पटेल जी के पीछे चलना शुरू कर देगा।
यह भी पढ़ें : इंडो नेपाल बार्डर पर सोनौली के इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट का भारत व नेपाल के प्रधानमंत्री कल करेंगे वर्चुअल शिलान्यास,100एकड़ भूमि पर 500 करोड़ की लागत से होगा लैंडपोर्ट का निर्माण
Comments (0)
Leave a Comment