Maharajganj

बीएसए कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर गरजे शिक्षक ,पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सरकार के रवैये पर जताया विरोध


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले पुरानी पेंशन सहित 18 सूत्रीय मांगों के समर्थन में जनपद महाराजगंज के शिक्षकों ने जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में बीएसए  कार्यालय महाराजगंज पर धरना दिया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन बीएसए महाराजगंज को सौंपा। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज प्रातः 10 बजे से शिक्षकों का धरना प्रदर्शन शुरू हुआ ।मंच का संचालन करते हुए  जिलामंत्री सत्येंद्र कुमार ने कहा कि शिक्षक अपनी पुरानी पेंशन बहाली सहित 18 सूत्रीय मांग पूरी नहीं होने से अक्रोशित हैं ।जब तक सरकार हमारी मांग नहीं मानती है तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। जिलामंत्री ने बताया कि शिक्षकों की समस्यायों में पुरानी पेंशन बहाली, कैशलेस चिकित्सा सुविधा ,पदोन्नति ,स्थानांतरण ,द्वितीय शनिवार अवकाश,उपार्जित अवकाश,अध्ययन अवकाश,प्रतिकर अवकाश ,सभी शिक्षकों का बीमा धन 10 लाख करने ,पारस्परिक स्थानांतरण की न्यूनतम सेवा अवधि समाप्त करने,पदोन्नति तिथि से 01/12/2008 को नियुक्त शिक्षकों को 17140 का वेतन मान,चयन वेतनमान एवम प्रोन्नत वेतनमान,ग्रीष्म काल में विद्यालय समय 7.30 से 12.30 करने,बोर्ड परीक्षा की ड्यूटी से मुक्त रखने,पदोन्नति एवम प्रोन्नत वेतनमान में ग्रेड पे 4800 तथा 5400 करने ,ऑनलाइन कार्य से शिक्षकों को मुक्त रखने,विद्यालय समय बाद होने वाली मीटिंग बंद करने,दिव्यांग वाहन भत्ता की बढ़ी दर लागू करने , बी एड तथा टेट उत्तीर्ण आश्रित को नियुक्ति हेतु स्पष्ट आदेश ,प्रत्येक विद्यालय में एक चतुर्थ श्रेणी सफाई कर्मचारी /चौकीदार नियुक्त करने आदि है। धरने को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षक सरकार की तानाशाही को बर्दाश्त नहीं करेगा पुरानी पेंशन हमारा अधिकार है हम इसे लेकर रहेंगे इसके लिए हमे चाहे जितना बड़ा आंदोलन क्यों न करना पड़े हम सभी संघर्ष के लिए तैयार हैं ।हमारी 18 सूत्रीय मांग जायज है जब एक देश चुनाव की बात हो सकती है तो एक देश एक पेंशन की क्यों नही ।वरिष्ठ उपाध्यक्ष बैजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का यह इतिहास रहा है कि जब जब उसने अपने मांगो के समर्थन में आंदोलन किया है उसे सफलता मिली है। हम सभी को संगठन के आह्वान पर डटे रहना है एकजुट रहना है हमारी मांगे अवश्य पूरी होंगी।निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार धरना प्रदर्शन 10 बजे से 3 बजे तक चला और ठीक 3 बजे संगठन ने अपने 18 सूत्रीय मांगपत्र मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन के रूप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महाराजगंज श्री श्रवण कुमार गुप्त को दिया ।बीएसए श्रवण कुमार गुप्त जी ने कहा कि आप सभी की मांग उचित है मैं इसे माननीय मुख्यमंत्री जी तक शीघ्र भेज दूंगा ।धरने को माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार राय जिलामंत्री विजय राय  प्राथमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष राघवेंद्र पांडेय वीरेंद्र यादव ,जिला कोषाध्यक्ष मनौवर अली,जिला संयुक्त मंत्री अखिलेश पाठक,तहसील प्रभारी डा सुधाकर राय,दिनेश त्रिपाठी,नवीन शुक्ला,प्रदुम्न कुमार सिंह अटेवा के जिलाध्यक्ष टी पी सिंह अध्यक्ष अलाउद्दीन खां,हरीश शाही,संजय यादव,अरविंद गुप्ता,वीरेंद्र सिंह,धनप्रकाश त्रिपाठी,विजय प्रताप पांडेय,विजय यादव ,देवेंद्र मिश्र कार्यसमिति सदस्य हिसामुद्दीनअंसारी तथा मंत्री धन्नू  चौहान,लालबिहारी,मनोज वर्मा ,जगत सिंह ,विरेंद्र मौर्य,राजेश यादव,हरिश्चंद्र चौधरी,विनोद कुमार ,अनूप कुमार ,चंद्रभूषण पटेल एवम तहसील सह प्रभारी प्रेम किशन ,सतीश गुप्ता,विंध्याचल वर्मा आदि ने संबोधित किया ।इस अवसर पर जनपद महाराजगंज के तमाम शिक्षक मौजूद रहे ।

यह भी पढ़ें : चार उपनिरीक्षक सहित 14 के तबादले, अंकित सिंह बने सोनौली के चौकी इंचार्ज