चौक नगर पंचायत में बिना टेंडर के ही करा दिया छह लाख रुपये का काम,अब भुगतान की तैयारी
चौक नगर पंचायत का मामला, ईंट के टुकड़े गिरवाकर दिखाया गया है कार्य
-डीएम से शिकायत कर नागरिकों ने की कार्रवाई की मांग।
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : चौक नगर पंचायत में बिना टेंडर निकाले ही विभिन्न वार्डों में छह लाख रुपये के कार्य कराये जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में चौक निवासी सुबाष चंद ने सोमवार को जिलाधिकारी से शिकायत कर मामले में जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। शिकायत कर्ता का आरोप है कि नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी और नगर अध्यक्ष की मिलीभगत से विभिन्न वार्डों में छह लाख रुपये का ईंट का टुकड़ा गिराने का कार्य कराया गया है और अब नगर अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी की मिलीभगत से रुपये भुगतान कराने की कोशिश की जा रही है। जो पूर्णत: नियम विरुद्ध है, और वित्तीय अनियमितता है। शिकायत कर्ता ने मामले में कार्रवाई की मांग की है। नगर अध्यक्ष संगीता देवी ने बताया कि मेरे विरुद्ध जो शिकायती पत्र दिया गया है, वह पूरी तरह से बेबुनियाद है। किसी भी वार्ड में ईंट का टुकड़ा गिराये जाने की कोई जानकारी नहीं है। यह मेरे खिलाफ की जा रही साजिश हैं ।
यह भी पढ़ें : चार उपनिरीक्षक सहित 14 के तबादले, अंकित सिंह बने सोनौली के चौकी इंचार्ज