तेंदुए ने महिला को जंगल में ले जाकर मार डाला, परिवार में मचा कोहराम, तलाश में जुटा वन विभाग
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- नौतनवा थाना क्षेत्र के सेमरहवा गांव में तेदुआ ने एक महिला की जान ले ली। रविवार को दोपहर खेत में कम कर रही एक महिला पर तेंदुए ने हमला कर दिया जब तक लोग चीखते चिल्लाते रहे तब तक तेंदुए ने महिला का गर्दन अपने जबड़े में फसा कर घसीटते हुए जंगल लगभग 600 मीटर अंदर लेते गया जहा उसके मार डाला। मृतका की पहचान शारदा पत्नी कोमल 40 उम्र के रूप में हुई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग और पुलिस की टीम तेंदुए की तलाश में जुट गई है वही तेंदुए के हमले से महिला की मौत के परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल हुआ है। तेंदुए की निकलने की सूचना के बाद आस पास के गांव में दहशत का माहौल है। डीएफओ पुष्प कुमार के ने बताया कि मौत की सूचना मिली है मौके पर वन विभाग की टीम गई हुई है तेंदुए की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें : चार उपनिरीक्षक सहित 14 के तबादले, अंकित सिंह बने सोनौली के चौकी इंचार्ज