महराजगंज: जिले को मिला 450 सीटों वाले ऑडिटोरियम का तोहफा ,विधायक ने किया भूमि पूजन
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- जिले में लंबे समय से ऑडिटोरियम निर्माण की मांग आखिरकार पूरी होने जा रही है। शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर 450 लोगों की क्षमता वाले 15 करोड़ 22 लाख की लागत से बनने वाले ऑडिटोरियम का शिलान्यास किया गया। सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया और भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय ने विधिवत पूजा-अर्चना कर आधारशिला रखी।
इस अवसर परसदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने कहा कि ऑडिटोरियम का निर्माण सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने और सरकारी कार्यक्रमों के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। उन्होंने निर्माण कार्य को समय सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने इसे जिले के विकास में मील का पत्थर बताया और कहा कि यह सौगात केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के सहयोग से संभव हो पाई है। भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय ने कहा कि वर्ष 2024 महाराजगंज के लिए सौभाग्यशाली साबित हो रहा है। उन्होंने इनडोर स्टेडियम, पासपोर्ट कार्यालय और रेलवे जैसी कई उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार की विकासपरक सोच की सराहना की।
इस मौके पर कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील