Maharajganj

MAHARAJGANJ : शहीदों के गांव में गायब हुई 66 लाख की सड़क, डीएम ने जांच कमेटी बनाई

 

  2023 में हुआ था कागजों में निर्माण, लोकार्पण का पत्थर लगाने के बाद बिगड़ा माहौल 

 

सड़क खोजने के लिए जिलाधिकारी ने लगाई तीन अफसरों की टीम 


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :  महराजगंज के विशुनपुर गबड़ुआ गांव में पंडित दीनदयाल योजना के तहत हरिजन बस्ती को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण स्वीकृत किया गया था। इसके लिए 66.64 लाख रुपये का बजट निर्धारित था। विभागीय रिकॉर्ड के अनुसार, निर्माण कार्य 23 मई 2023 को शुरू हुआ और 22 सितंबर 2023 को पूरा दिखाया गया। लेकिन जब लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी लोकार्पण शिलालेख लगाने पहुंचे, तो पता चला कि सड़क तो बनी ही नहीं है। सड़क के अभाव में गांव के लोग आक्रोशित हो गए। इस दौरान ग्रामीणों को जानकारी मिली कि निर्माण कार्य बिना पूरा हुए ही भुगतान कर दिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी अनुनय झा ने अधिशासी अभियंता सैय्यद अख्तर अब्बास की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। गांव के बलिदानी इतिहास और इस गड़बड़ी ने लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है। ग्रामीणों ने इस मामले में सख्त कदम उठाने की मांग की है। मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन ने आश्वासन दिया कि जांच निष्पक्ष रूप से होगी और जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।  अब सभी की नजरें जांच रिपोर्ट और डीएम की अगली कार्रवाई पर हैं।

यह भी पढ़ें : महराजगंज में भारत-नेपाल मैत्री महोत्सव, कला और संस्कृति का अद्भुत संगम