
Maharajgnj Breaking : पास मशीनें तीन घंटे रहेंगी बंद, खाद वितरण पर पड़ेगा असर
DBT 3.3 PoS अपडेट से सेवाएं रहेंगी अस्थायी रूप से बाधित
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- डिजिटल भुगतान प्रणाली को और बेहतर बनाने की दिशा में शुक्रवार, 18 जुलाई को DBT 3.3 PoS एप्लिकेशन का नया संस्करण लागू किया जा रहा है। यह अपडेट विशेष रूप से उत्तर प्रदेश के लिए जारी किया गया है, जिसके तहत सभी PoS मशीनों में तकनीकी सुधार किया जाएगा। इस तकनीकी बदलाव के चलते दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक PoS मशीनें अस्थायी रूप से बंद रहेंगी। इस दौरान लॉगिन, रजिस्ट्रेशन और खाद वितरण जैसी महत्वपूर्ण सेवाएं बाधित रहेंगी, जिससे किसानों को असुविधा हो सकती है। जिले में पहले से ही सहकारी समितियों पर खाद के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में इस डाउनटाइम को लेकर किसानों में नाराजगी की संभावना जताई जा रही है। प्रशासन ने रिटेलर्स व लाभार्थियों से सहयोग की अपील करते हुए भरोसा दिलाया है कि यह अपडेट सिस्टम को और तेज़, सुरक्षित व भरोसेमंद बनाएगा। अपडेट पूरा होते ही सेवाएं दोबारा शुरू कर दी जाएंगी।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल