सदर तहसील में हुई एसएआर बैठक, सभी दलों के कार्यकर्ताओं ने लिया हिस्सा
भाजपा, सपा, कांग्रेस, बसपा और आप सहित कई दलों के प्रतिनिधि रहे मौजूद
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- सदर तहसील के सभागार में गुरुवार को एसएआर (समीक्षा एवं समाधान) बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। बैठक की अध्यक्षता सदर एसडीएम ने की। इस दौरान तहसीलदार पंकज शाही और नायब तहसीलदार विवेक श्रीवास्तव भी मौजूद रहे। बैठक में क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं और जनसुविधाओं से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई। कार्यकर्ताओं ने तहसील स्तर पर जनता को आने वाली दिक्कतों जैसे राजस्व अभिलेख, जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र, सड़क और बिजली की समस्या पर अपने सुझाव रखे। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सभी शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। इस मौके पर भाजपा, सपा, कांग्रेस, बसपा और आम आदमी पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। अधिकारियों ने कहा कि जनता से जुड़े मुद्दों पर दलगत राजनीति से ऊपर उठकर मिलकर काम करना ही प्रशासन की प्राथमिकता है।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल