पैरामाउंट के छात्रों ने ताइक्वांडो चैंपियनशिप में चमकाया नाम, जिले में हासिल किया तीसरा स्थान
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जिले में आयोजित फोर्थ इंटर स्कूल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में पैरामाउंट स्कूल के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता महराजगंज जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वाधान में मिशन शक्ति के तहत दिग्विजयनाथ बहुउद्देशीय क्रीड़ा स्टेडियम, चौक बाजार में आयोजित की गई थी, जिसमें जिले के कई विद्यालयों के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पैरामाउंट स्कूल के विद्यार्थियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सबका मन मोह लिया। कक्षा 8 के प्रांजल सिंह और कक्षा 1 के शिवांश देवराज ने स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। वहीं, कक्षा 5 की अंशिका श्रीवास्तव, कक्षा 1 की रूही और एलकेजी के अदिश ने रजत पदक प्राप्त किया। इसके साथ ही कक्षा 2 के अथर्व, कक्षा 4 की खुशी गुप्ता तथा कक्षा 2 के अस्तित्व और अनुनय ने कांस्य पदक हासिल किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या नेहा सिंघानिया ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे खेल न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक विकास के लिए भी जरूरी हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को भविष्य में भी इसी तरह मेहनत और लगन से आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दीं।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल