Maharajganj

कतरारी से निचलौल तक प्रेमसागर पटेल का जोरदार स्वागत, पहले ही दौरे में दिखी जनता की बेमिसाल ताकत

 

कतरारी से निचलौल तक स्वागत में उमड़ा जनसैलाब, गूंजा नारा — “पंचायत मजबूत, विकास अटूट”

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-  उत्तर प्रदेश पंचायती राज समिति के नव-नियुक्त सभापति एवं सिसवा विधायक प्रेमसागर पटेल का गुरुवार को जनपद में प्रथम आगमन ऐतिहासिक उत्साह और जनसमर्थन के बीच हुआ। कतरारी से निचलौल तक 150 से अधिक गाड़ियों के काफिले ने स्वागत यात्रा को एक भव्य स्वरूप दिया।कतरारी से शुरू हुई स्वागत यात्रा परतावल, शिकारपुर, शिकारपुर बाजार होते हुए घुघली पहुंची। घुघली ब्लॉक परिसर में ग्राम प्रधानों, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने माल्यार्पण किया। पटेल ने कहा कि पंचायतें अब केवल प्रशासनिक इकाई नहीं, बल्कि ग्रामीण नेतृत्व की केंद्रीय शक्ति हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि पंचायत स्तर की सभी समस्याओं का समाधान सरकार से प्रत्यक्ष पहल के साथ होगा। इसके पश्चात यात्रा सिसवा ब्लॉक पहुंची, जहां मनरेगा सेल कार्यालय का शुभारंभ किया गया। पटेल ने यहां स्पष्ट कहा, “सिसवा को तहसील बनाना मात्र घोषणा नहीं, यह जनता के सहयोग से पूरा होने वाला संकल्प है।” कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा कर अभूतपूर्व स्वागत किया। मिठौरा और निचलौल में भी तेज रहा उत्साह मिठौरा में प्रधान संघ जिलाध्यक्ष अनिल जोशी की अगुवाई में स्वागत हुआ। निचलौल ब्लॉक सभागार में अमरीश यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर अपनी एकजुटता दिखाई। अंत में काफिला सदर ब्लॉक पहुंचा, जहां ग्राम प्रधानों और नागरिकों ने हार्दिक स्वागत किया और पंचायत सशक्तिकरण पर चर्चा हुई।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल