Maharajganj

दिल्ली धमाके के बाद सतर्क हुआ महराजगंज, भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ा पहरा; सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में

 

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- दिल्ली के लाल किले के पास मेट्रो स्टेशन के करीब एक कार में हुए बम ब्लास्ट के बाद दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी जिलों में पुलिस को सतर्क रहने और भीड़भाड़ वाले इलाकों में निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद महराजगंज जनपद में भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। सीमा पर तैनात एसएसबी और स्थानीय पुलिस के जवान भी लगातार गश्त कर रहे हैं। नेपाल से भारत आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति और वाहनों की गहन चेकिंग की जा रही है। उनकी पहचान पत्रों की जांच के साथ-साथ उनके सामान को भी मेटल डिटेक्टर और सुरक्षा उपकरणों से जांचा जा रहा है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को रोका जा सके। खुली सीमा होने के कारण यह इलाका हमेशा से सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील माना जाता है। महराजगंज के पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने खुद मोर्चा संभालते हुए पुलिस टीम के साथ रेलवे स्टेशन और अन्य प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा जांच का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और लोगों से भी सतर्क रहने की अपील की। सुरक्षा एजेंसियां किसी भी खतरे की आशंका को देखते हुए पूरी तरह तैयार हैं और जिले में आम जनजीवन सामान्य है, लेकिन जांच और चेकिंग प्रक्रिया पहले की तुलना में अधिक सख्त कर दी गई है।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल