Maharajganj

पराली जलाने पर डीएम का बड़ा एक्शन — 80 नोटिस, ₹2.72 लाख जुर्माना और कई मशीनें सीज

 

किसानों को किया जागरूक, गौशालाओं को पराली दान करने की अपील

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जिले में पराली जलाने की बढ़ती घटनाओं पर नियंत्रण के लिए जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने खुद मोर्चा संभाल लिया है। बुधवार को उन्होंने सदर तहसील क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग, लखिमा और कटहरा सहित कई गांवों का दौरा किया और खेतों में पराली जलाने की स्थिति का ग्राउंड जीरो पर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रामपुर बुजुर्ग गांव में एक कंबाइन मशीन बिना सुपर स्ट्रॉ मैनेजमेंट सिस्टम (SMS) के धान की कटाई करते पाई गई, जिसे जिलाधिकारी ने मौके पर सीज करने का आदेश दिया। पराली जलाते मिले किसानों के विरुद्ध भी कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से संवाद कर उन्हें पराली जलाने के दुष्प्रभाव बताए और कहा कि इससे न केवल भूमि की उर्वरता घटती है, बल्कि वायु प्रदूषण से मानव स्वास्थ्य को गंभीर खतरा होता है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे पराली जलाने के बजाय उसे हैप्पी सीडर, एसएमएस मशीन या कम्पोस्ट में उपयोग करें और अतिरिक्त पराली गौशालाओं को दान दें। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि “प्रशासन का उद्देश्य दंड देना नहीं, बल्कि किसानों को जागरूक करना है।” उन्होंने चेताया कि पराली जलाने पर एनजीटी और उच्चतम न्यायालय के निर्देश बेहद सख्त हैं, ऐसे में दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जुर्माना और अन्य दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की कार्रवाई के तहत बुधवार को 13 किसानों को निरुद्ध, 27 पर जुर्माना, और 3 कंबाइन मशीनें सीज की गईं। पूरे जनपद में कुल 80 मामलों में नोटिस जारी हुए और बिना एसएमएस के चल रहीं 7 मशीनें सीज की गईं। अब तक पराली जलाने के मामलों में ₹2,72,500 का जुर्माना वसूला गया है।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल