ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग पूरी 130.14 लाख की लागत से बनेगा नंदा चौराहा–ककटही संपर्क मार्ग, विधायक ऋषि त्रिपाठी का हुआ भव्य स्वागत
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- लक्ष्मीपुर ब्लॉक के ग्राम पोखरभिंडा के इटहिया चौराहे पर शनिवार को ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए विधायक ऋषि त्रिपाठी का जोरदार स्वागत किया। कारण था—नंदा चौराहा से अफडौरवा, मालीपुर होते हुए मदरहा-ककटही तक जाने वाले बहुप्रतीक्षित मार्ग के निर्माण को शासन से 130.14 लाख रुपये की स्वीकृति मिलना। यह स्वीकृति क्षेत्रवासियों की लगातार मांग और विधायक के प्रयासों के बाद संभव हो सकी। विधायक ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि “इस क्षेत्र का वर्षों तक उपेक्षा का सामना करना पड़ा है। लेकिन अब विकास कार्यों में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। यह सड़क क्षेत्र के लोगों के लिए नई दिशा और नई गति लेकर आएगी।” मार्ग निर्माण की मंजूरी से न केवल आवागमन आसान होगा बल्कि किसानों, छात्रों और व्यापारियों को भी बड़ी राहत मिलेगी। ग्रामीणों ने कहा कि इस सड़क के बन जाने से लंबे समय से झेल रही समस्याओं का अंत होगा।इस अवसर पर धीरेंद्र चौधरी, नरेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष, रामसेवक जायसवाल जिला पंचायत सदस्य, राकेश पांडेय, अमन शुक्ल, नजर आलम, राम मिलन वर्मा, श्रीधर चौधरी, जनार्दन चौहान, देवी प्रकाश, जगदीश मिश्र, रामहित मिश्र, अवध नारायण पांडेय, भोला यादव, प्रह्लाद साहनी, बाबूलाल गुप्ता समेत कई सम्मानित ग्रामीण मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल