पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष व कांग्रेस प्रत्याशी रीता भारती के पति चंद्रजीत भारती पर मुकदमा दर्ज,गैस एजेंसी पर छापेमारी में मिली अनियमितता,मुफ्त में गैस सिलेंडर बांटने की मिली थी शिकायत


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- नगर निकाय चुनाव में मतदाताओ को प्रलोभन के तौर पर मुफ्त में गैस सिलेंडर बाटने के आरोप पर सयुक्त जांच टीम की छापेमारी में भारी अनियमितता मिली है।मुफ्त में गैस सिलेंडर बाटने की सूचना पर सदर एसडीएम, जिला पूर्ति अधिकारी, नायब तहसीलदार व कोतवाल की संयुक्त टीम ने  गैस गोदाम का निरीक्षण किया।जांच में गैस गोदाम प्रभारी द्वारा जांच टीम को उपलब्ध कराया गया वितरण रजिस्टर सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित नही मिला,प्रविष्टियों में कटिंग व ओवरराइटिंग मिली।स्टाक रजिस्टर के अवलोकन मे 22अप्रैल से 25अप्रैल तक प्रविष्टि अंकित नही मिली।11अप्रैल से 22अप्रैल तक पेंसिल से प्रविष्टि अंकन पाई गयी। नगर पालिका अध्यक्ष पद के कांग्रेस प्रत्याशी रीता भारती के पति चंद्रजीत भारती गैस एजेन्सी के मालिक हैं।मामला नगर निकाय से जुड़ा होने के कारण राजनैतिक गलियारो मे चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।गैस गोदाम पर हुई छापेमारी मे मिली अनियमितता पर पूर्ति निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार की तहरीर पर गैस एजेंसी के मालिक चंद्रजीत भारती गोदाम प्रभारी उमेश चंद एकाउटेंट राम अचल राही पर सदर कोतवाली में आवश्यक वस्तु अधिनियम के सेक्शन  3 व 7के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Comments (0)

Leave a Comment

Related News