286 बूथों पर गुरुवार सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा निकाय चुनाव मतदान, सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम पुलिस एसएसबी व पीएससी को सौंपी गयी सुरक्षा की कमान

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- नगर निकाय चुनाव का मतदान गुरूवार को 286 बूथों पर सम्पन्न होगा। मतदान कराने के लिए बुधवार को पोलिंग पार्टियां बूथों के लिए रवाना हो गईं। शाम तक सभी बूथों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच भी गई। मतदान गुरूवार को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल का निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए।
286 बूथों पर सात बजे से होगा मतदान
मतदान के लिए कुल 286 बूथ बनाए गए हैं। इसमें महराजगंज में 68, नगर पालिका परिषद नौतनवा में 33, आनंदनगर में 43, निचलौल में 21, घुघली में 13, सोनौली में 21, पनियरा में 22, परतावल में 26, बृजमनगंज में 20, चौक में 21 बूथ बनाए गए हैं।
पांच सुपर जोन व 28 सेक्टर में बटे बूथ
एडिशनल एसपी अतीश कुमार सिंह ने बताया कि निकाय चुनाव को पांच सुपर जोन, 13 जोन व 28 सेक्टर में बांट कर सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया गया है। मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के लिए पचास एसआई, 356 हेड कांस्टेबल/कांस्टेबल, 572 होमगार्ड तैनात किए गए हैं। एक कंपनी एसएसबी, एक कम्पनी व दो प्लाटून पीएसी को भी सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।एसएसबी जवान अति संवेदनशील बूथों पर तैनात किए गए हैं। 17 सेक्शन पीएसी बूथों की सुरक्षा संभालेगी।
किस नगर निकाय में कितने मतदाता
निकाय- कुल मतदाता-पुरूष- महिला
महराजगंज- 64952- 32717- 30235
नौतनवा- 30269- 15487- 14782
आनंदनगर- 37457- 19710- 17747
निचलौल- 17574- 9025- 8549
घुघली- 10916- 5650- 5266
सोनौली- 17245- 8888- 8357
पनियरा- 17843- 9211- 8632
परतावल- 21964- 11422- 10542
बृजमनगंज- 14481- 7659- 6822
चौक- 17230- 8957- 8273

कुल- 247931- 128726- 119205