13 मई को 870 कार्मिक होंगे मतगणना में शामिल ,9 मई को आईटीएम चेहरी में होगा कार्मिकों का प्रशिक्षण


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी सन्तोष कुमार राय, अपर जिलाधिकारी डा0 पकंज कुमार वर्मा के साथ  समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय धनेवा-धनेई में स्थापित स्ट्रांग रूम व मतगणना संबंधी अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने  आर.ओ./ए.आर.ओ. टेबल के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मतगणना के दौरान शान्ति व सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत बैरिकेटिंग का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि प्रत्येक आर.ओ. के पास कम्प्यूटर आपरेटर की व्यवस्था रहे, मतगणना संबंधी आवश्यक कार्यो में तनिक भी विलंब न होने पाए। इस संदर्भ में उन्होंने बी.आर.सी. पर नियुक्त कम्प्यूटर आपरेटरों को भी मतगणना कार्यों हेतु सम्बद्ध करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी  द्वारा यह भी निर्देश दिया गया कि सम्पूर्ण मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करायी जाय, निष्पक्ष व पारदर्शी मतगणना को सुनिश्चित किया जा सके,तथा ऐसे अराजक तत्वों को चिन्हित किया जा सके जो मतगणना में व्यवधान उत्पन्न करने का प्रयास करते हैं। उन्होंने सभी आरओ को निष्पक्ष मतगणना सुनिश्चित करने के लिए कहा और इस संदर्भ में आवश्यक निर्देश भी दिए। नगर निकाय की मतगणना 13 मई 2023 को होनी है, जिसके लिए 70 टेबलो पर 870 मतगणना कार्मिको की ड्यूटी लगाई जा रही है। 09 मई 2023 को मतगणना कार्मिकों को आई.टी.एम. चेहरी में सुबह 08 बजे से ट्रेनिंग दी जाएगी।