Sports

जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित सदभावना मैच में सांसद एकादश ने मीडिया एकादश को हराया


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- 
सांसद खेल स्पर्धा के तहत रविवार को जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम धनेवा-धनेई में सांसद एकादश व मीडिया एकादश के बीच क्रिकेट का सद्भावना मैच आयोजित हुआ। मैत्रीपूर्ण मुकाबले में सांसद एकादश ने मीडिया एकादश को हरा दिया। इस सद्भावना खेल में सांसद एकादश ने मैच जीता। टास जीत कर सांसद एकादश की टीम पहले बल्लेबजारी करने उतरी। जी-न्यूज के जिला संवाददाता अमित त्रिपाठी की कप्तानी में मीडिया एकादश की टीम में दूरदर्शन के संवाददाता राहुल त्रिपाठी, न्यूज-18 के संवाददाता आशीष शुक्ल, भारत समाचार के रिपोर्टर आशीष सोनी, न्यूज 24 के रिपोर्टर ब्रजेश पांडेय, दैनिक जागरण के क्राइम रिपोर्टर सच्चिदानंद आजाद, महराजगंज टाइम्स के सम्पादक अनुज शुक्ल के अलावा अन्य मीडिया संस्थान से जुड़े वरिष्ठ रिपोर्टर मनोज चौबे, विनोद गुप्ता, जियाउद्दीन, अमर उजाला के विवेक जयसवाल,आजतक के मान्यता प्राप्त पत्रकार अमितेश त्रिपाठी मौजूद रहे। बल्लेबाजी करने उतरी मीडिया एकादश की टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी। इस मौके पर मीडिया एकादश टीम के कप्तान अमित त्रिपाठी ने कहा कि इस तरह के सद्भावना मैच से सामंजस्य बेहतर बनता है। मैच का उद्देश्य जीत-हार का नहीं था, खेल को बढ़ावा देना था। दोनों टीम अपने उद्देश्य को सफल बनाने में कामयाब रहीं।