Technology

होली में हुड़दंग करने पर जेल में मनाना पड़ सकता है त्यौहार


   महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-  महराजगंज पुलिस ने होली को शांतिपूर्वक  संपन्न कराने के लिए कमर कस ली है । पुलिस अधीक्षक ने सभी थानेदारों को स्पष्ट कर दिया है कि हुडदंग करने वालों को किसी भी हालात में बख्शा नहीं जाएगा। किसी भी प्रकार के बवाल और मारपीट के मामलों में चार से पांच दिनों के लिए जेल भेजने का भी निर्देश दिया गया है।जिले में अब होली का माहौल  पूरे शबाब पर है। सभी चौक चौराहों पर रंग अबीर की दुकानें सज गई हैं लोग जम कर खरीदारी भी कर रहे हैं। होली  का खुमार चढ़ते ही छिटपुट विवाद की भी खबरें आने लगी हैं। अपसी रंजिश में कई जगह मारपीट हो चुकी है। इसमें एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी हैं। बृजमनगंज में रविवार को एक गांव में होलिका को आग लगा दी गई भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पहुंची तब जाकर स्थिति  नियंत्रण में आई। मारपीट की घटना लेकर एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने सभी थानाध्यक्षों को प्रभावी कार्रवाई के साथ निरोधात्मक कार्रवाई का फरमान जारी किया है। गश्त के साथ निगरानी तेज करने के लिये भी कहा गया है।