Technology

जिले के 19.42 लाख मतदाता बनेंगे 57 प्रत्याशियों के भाग्यविधाता

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- 
 छठवें चरण के विधानसभा चुनाव के लिए 3 मार्च को मतदान होगा। इसके लिए पोलिंग पार्टियां आज रवाना कर दी गईं। जिले के 19.42 लाख मतदाता 57 प्रत्याशियों के भाग्यविधाता बनेंगे। शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए सभी मतदान केंद्रों सहित जनपद से सटे भारत - नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। इसके साथ ही नेपाल सीमा के नो मैंस लैंड पर सुरक्षा एजेंसियों द्वारा पैदल गश्त एवं हर आने जाने वालों की सघन तलाशी की जा रही है।  महराजगंज के पांच विधानसभा सदर, फरेंदा, नौतनवा,सिसवा, पनियरा से कुल 57 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं ।मतदान के लिए 2221 केंद्र बनाए गए हैं। जिस पर  19.42 लाख मतदाता कल अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि कल होने वाले मतदान के लिए सभी पोलिंग पार्टियां अपने मतदान केंद्र पर रवाना हो गई हैं। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं ताकि शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो सके। पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि नेपाल सीमा से सटे होने के कारण सीमा क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। नेपाल के अधिकारियों से वार्ता कर एसएसबी एवं पुलिस की संयुक्त पेट्रोलिंग की जा रही है।