Maharajganj

आनंदनगर-घुघली वाया महराजगंज नई रेल लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण की दूसरी अधिसूचना भी जारी, देखिए लिस्ट

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- आनंदनगर-घुघली वाया महराजगंज नई स्वीकृत रेल लाइन के लिए रेलवे ने भूमि अधिग्रहण के लिए दूसरी अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस अधिसूचना के मुताबिक दस गांवो की 27.9201 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की जाएगी। अधिग्रहण को लेकर आपत्ति तीस दिन तक स्वीकार की जाएगी। उसके बाद अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।  केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी के प्रयास के बाद पीएम गति शक्ति योजना के तहत रेलवे मंत्रालय ने 52.70 किमी लंबी आनंदनगर-घुघली वाया महराजगंज स्वीकृत नई रेल लाइन परियोजना को विशेष रेल परियोजना घोषित की है। इस रेल लाइन के तैयार होने में 958.27 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। इसमें  सिविल कार्य के लिए 875.30 करोड़ रुपये, सिग्नल व टेलीकॉम कार्य के लिए 18.17 करोड़ और इलेक्ट्रिकल कार्य के लिए 64.26 करोड़ रुपये मंजूर हुए हैं। नई रेल लाइन विद्युतीकृत होगी। रेलवे ने नई रेल लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण को पहली अधिसूचना बीते 29 नवंबर को जारी किया था। इसमें चार गांव घुघली बुजुर्ग, घघरूआ खडेसर, रामपुर बल्डीहा गांव में नई रेल लाइन के लिए 16.3830 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण के लिए अधिसूचना जारी की गई थी। अब भूमि अधिग्रहण की दूसरी अधिसूचना जारी हो चुकी है। इसमें दस गांव की 27.9201 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की जाएगी।
रेलवे की जारी अधिसूचना के मुताबिक मटकोपा में 1.9896 हेक्टेयर, बरवा चमैनिया में  2.8872 हेक्टेयर, पिपरा मुंडेरी में 5.0712 हेक्टेयर, पिपराइच उर्फ पचरुखिया में 3.2817 हेक्टेयर, हरपुर में 0.0829 हेक्टेयर, विशुनपुर गबड़ुआ में 4.3735 हेक्टेयर, धरमपुर में 3.5961 हेक्टेयर, लक्ष्मीपुर में 6.3661 हेक्टेयर, जोगिया में 0.0933 हेक्टेयर व घुघली खुर्द में 0.178 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित होगी। दोनों अधिसूचना में अभी तक चौदह गांव में रेलवे के लिए भूमि अधिग्रहण को 44.3031 हेक्टेयर भूमि की अधिसूचना जारी हो चुकी है। आनंदनगर से घुघली तक कुल 194 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित होनी है। जिले के भूमि अध्याप्ति अधिकारी मदन मोहन वर्मा ने बताया कि आनंदनगर-घुघली वाया महराजगंज नई रेल लाइन के लिए दूसरी अधिसूचना जारी हो चुकी है। इसमें दस गांव में नई रेल लाइन के लिए 27.9201 हेक्टेयर भूमि अर्जन का प्रस्ताव है। अधिसूचना जारी होने से तीस दिन के अंदर आपत्तियां ली जाएगी। उसके बाद भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील