Country

वीडीओ देख सपा अध्यक्ष का आया फोन बोले श्याम को ले आओ सैफई, पूर्व विधायक व जिलाध्यक्ष हुए लेकर रवाना


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- समाजवादी पार्टी के संस्थापक व संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है। उनके निधन से आहत महराजगंज जिले का दस वर्षीय समर्थक लक्ष्मीपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन में बैठ गोखपुर होते हुए इटावा तक पहुंच गया। जिसका वीडीयो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। जिसे देख सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाराजगंज के जिलाध्यक्ष को फोन कर वार्ता किया और कहा कि अगर श्याम आना चाहता है तो उसे सैफई लेकर आइये। जिस जिलाध्यक्ष ने पूर्व विधायक मुन्ना सिंह बातचीत कर उसे दोनों लोगों ने शुक्रवार को महाराजगंज से सैफई के लिए चले गए हैं।
महराजगंज से इटावा पहुंचा 10 साल का श्याम 

पूर्व विधायक मुन्ना सिंह ने बताया कि वीडियो पर मैंने देखा और उसके घर वालों से संपर्क किया मेरे गांव का कार्य करता है शिव कुमार यादव से पता चला तो उसने कहा कि उसके पिता और एक आदमी ने उसे लेने के लिए गए हैं और हम प्रयास करते रहे कि बच्चा घर पर सुरक्षित आ जाए हमारी इच्छा थी कि हम बच्चे को ले जाएं पर हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का मैसेज आ गया और हम इस बच्चे को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के पास लेकर जा रहा हूं। आपको बताता दें कि कुछ दिन महराजगंज जिले का दस वर्षीय समर्थक लक्ष्मीपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन में बैठ गोखपुर होते हुए इटावा तक पहुंच गया। वहां किसी ने उसे गलत रास्ता बता दिया। जिससे वह कानपुर पहुंच गया। वहां जीआरपी ने उसे रोक पूछताछ की।बाल समर्थक ने कानपुर पुलिस के सवालों का बहुत ही मासूमियत के साथ जवाब दिया। बताया कि जब मुलायम सिंह के न रहने की खबर सुनी तो जिस हालत में वह था उसी हालत में ट्रेन में बैठ गया। इटावा तक पहुंच भी गया लेकिन किसी ने उसे गलत रास्ता बता दिया जिससे वह सैफई नहीं पहुंच पाया और कानपुर आ गया। पुलिस कर्मी ने पूछा कि अब यहां से छूटने के बाद कहां जाओगे। इस पर नन्हा समर्थक बोला कि सैफई नहीं जा पाया इसका दुख है। उसके घर वाले रो रहे हैं। वह कानपुर उसे लेने आ रहे हैं। अब घर जाऊंगा। बच्चे ने बताया कि वह सपा का स्टार प्रचारक है।