Maharajganj

रेलवे की भूमि अधिग्रहण को लेकर तीन गांव के किसानों की सूची हुई जारी

 
 
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जिले में घुघली से हो कर महराजगंज से आनंदनगर को जाने वाले रेल लाइन के निर्माण को लेकर करवाई तीव्र गति से चल रही है। 52 किलो मीटर लंबे रेलवे लाइन भूमि अधिग्रहण को लेकर सर्वे पूरा होने के बाद 10 गांवो की अधिसूचना जारी हो गई है।इसी क्रम में रेलवे मंत्रालय ने तीन गांव के किसानों की सूची भी जारी कर दी है। इन तीन गांव के किसानों की सूची जारी होने के बाद अब भूमि अधिकरण की करवाई अपने अंतिम दौर में है। आपत्तियों के निस्तारण के बाद विभाग द्वारा भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू कर दी है। जिन तीन गावों के किसानों की सूची जारी की गई है। इसमें जोगिया, घुघली खुर्द, रामपुर बढ़िया का नाम शामिल है। इन तीनो गांव के कुल 137 भूमि खंडो में हिस्सेदार किसानों की सूची जारी हुई है। वही 137 भूमि खंडो में 33 भूखंड ऐसे हैं जो सरकारी हैं।
देखें सूची

यह भी पढ़ें : सीओ की विवेचना में झूठा निकला एससीएसटी एक्ट व युवती के अपहरण का मामला, जुर्म खारिज