अपराध

नाबालिग बालिका के अपहरण में 23 दिन बाद पनियरा पुलिस को मिली सफलता,अपहृत लड़की व मोटरसाइकिल बरामद,आरोपी की तलाश जारी


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- पनियरा थानाक्षेत्र के मंसूरगंज टोला बरोहिया से रिश्तेदार द्वारा मोटरसाइकिल व नाबालिग लड़की को मेला घुमाने के बाद अपहरण के मामले मे पुलिस ने मोटरसाइकिल व लड़की को बरामद कर लिया है।पनियरा थाना क्षेत्र के मंसूरगंज टोला बेलहिया निवासी बृजेश चौधरी ने 4 अप्रैल 2023 को तहरीर देकर दीपक पुत्र गणेश निवासी बालापार थाना चिलुआताल गोरखपुर पर नाबालिग लड़की व मोटरसाइकिल लेकर फरार होने का आरोप लगाया।नाबालिग लड़की के अपहरण पर पुलिस महकमा सकते में आ  गया।पुलिस अधीक्षक डा कौस्तुभ के निर्देश व एएसपी आतिश कुमार सिंह के मार्गदर्शन और सदर क्षेत्राधिकारी अनुज सिंह के पर्यवेक्षण मे पनियरा पुलिस ने जांच शुरु की।जांच में अफजल पुत्र सलीम वार्ड सं 6 वाल्मिकी नगर नौतनवा का नाम प्रकाश में आया।जिसके पास से मोटरसाइकिल, आरसी व दीपक का आधार कार्ड बरामद हुआ।पुलिस की तफ्तीश के बीच आरोपी नाबालिग लड़की को गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर छोड़ फरार हो गया।पुलिस ने नाबालिग लड़की को उसके माता पिता को सौंप आरोपी की तलाश में जुट गयी है।पुलिस टीम में थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार सिंह,उपनिरीक्षक रोहित यादव, हे.का.चंद्रनरायन पाडेय,का.राहुद यादव शामिल रहे।

यह भी पढ़ें : लूट के मामले में दो दिन से सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस ने जारी की अपराधियों की तस्वीर, पहचान बताने वाले को मिलेगा इनाम

Comments (0)

Leave a Comment

Related News